कूट रचित दस्तावेज के सहारे भारत से जा रहा था नेपाल
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सोनौली /महराजगंज!महराजगंज जिले से सटे नेपाल बॉर्डर पर आव्रजन विभाग और एसएसबी ने चेकिंग के दौरान शक होने पर एक ईरानी नागरिक को गिरफ्तार किया है।
जांच पड़ताल में ईरानी नागरिक के पास अर्जेंटिना का पासपोर्ट मिला। जिसका स्टाम्प वीजा इटालियन देश का मोहर लगा था। पुलिस ने पकड़े गए विदेशी नागरिक के विरुद्ध केस दर्ज कर जेल भेज दिया है।
बता दें कि ईरानी नागरिक भारत से नेपाल में जाने की फिराक में था। सीमा पर चेकिंग जारी थी। इसी बीच बॉर्डर पर ईरानी नागरिक पहुंचा। शक होने पर सुरक्षा एजेंसियों ने उसके कागजात चेक किए तो उसके पास इरान के साथ अर्जेंटिना का भी पासपोर्ट बरमाद हुआ।पकड़े गए ईरानी नागरिक की पहचान यघौब वर्दन पुत्र अहमद निवासी बिल्डिंग वर्दन हासीम अबद, विलेज गोर्गन गोलेस्तान ईरान के रूप में हुई।
पूछताछ के बाद सोनौली पुलिस ने गिरफ्तार किए गए ईरानी नागरिक के विरुद्ध धारा 14 विदेशी अधिनियम के तहत मुकदमा दर्ज कर जेल भेज दिया है।