बीजेपी सरकार सभी वर्गों का रखती है ध्यान : वेदप्रकाश शुक्ल
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महाराजगंज के सांसद व केन्द्रीय वित्तराज्य मंत्री पंकज चौधरी के प्रयास से जिले में चार स्थानों पर निशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया गया । ये बातें शनिवार को पनियरा इन्टर मीडिएट कालेज मन्नान खां विद्यालय पर निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर में आये मरीजों व उपस्थित लोगों को संबोधित करते हुए कार्यक्रम के मुख्य अतिथि विधायक ज्ञानेन्द्र सिंह ने कही।
विधायक श्री ज्ञानेंद्र सिंह ने कहा कि देश के प्रधानमंत्री नरेन्द्र मोदी व प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ की सोच विकास कार्यो के अलावा स्वास्थ्य उत्तम हो इस पर जोर दे रहे हैं । इलाज से कोई वंचित न होने पाए इसलिए आयुष्मान कार्ड बना कर इलाज की व्यवस्था बनाई गई है ।
कार्यक्रम को संबोधित करते हुए विशिष्ट अतिथि नगर पंचायत पनियरा के चेयरमैन उमेश चन्द्र जायसवाल ने कहा कि स्वास्थ्य के प्रति हर व्यक्ति को जागरूक रहना चाहिए । स्वास्थ्य जब उत्तम रहेगा तभी आप खुशहाल रहेंगे । सरकार की देन है कि पनियरा में इतने अच्छे निःशुल्क स्वास्थ्य शिविर का आयोजन कराया गया ।
विशिष्ट अतिथि ब्लाक प्रमुख संघ के जिलाध्यक्ष व ब्लाक प्रमुख पनियरा वेद प्रकाश शुक्ल ने कहा कि भाजपा सरकार सभी वर्ग के लोगों का ध्यान रखती है । विद्यालय में इस तरह के आयोजन से बच्चों में जागरूकता बड़ती है । हर क्षेत्र में जागरूक रहना भी आवश्यक है ।
विद्यालय के प्रबन्धक व भाजपा नेता अफाक आलम उर्फ सैफ खां ने कहा कि वह विद्यालय समाज सेवा के लक्ष्य से चलाते हैं। समय-समय पर समाज की आवश्यकता के अनुसार सेवा देने का कार्य करते हैं । कैम्प में आये मैक्स हॉस्पिटल दिल्ली के डॉक्टर अजमल एखलाक व आर्मी हॉस्पिटल दिल्ली के कर्नल डा संदीप दूबे , माटी संस्था के सह संयोजक प्रखर मालवीय को उनके उत्कृष्ट योगदान के लिए सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में विद्यालय की छात्रा मनीषा यादव जो बालिका क्रिकेट की प्रादेशिक प्रतियोगिता में उपविजेता रही को विधायक श्री ज्ञानेन्द्र सिंह ने सम्मानित किया । कार्यक्रम का संचालन विद्यालय के प्रधानाचार्य आफताब आलम खां ने किया । कार्यक्रम में विद्यालय के सभी शिक्षकों व शिक्षिकाओं का योगदान सराहनीय रहा ।
इस दौरान प्रमुख रूप से बेलतिकरा के ग्राम प्रधान विरेन्द्र यादव , डीएन गुप्ता , रूपेश शर्मा , मनोज यादव , नीरज , अनिल यादव , राम लखन सिंह , राम सुरेश दूबे आदि लोग मौजूद रहे ।
