37 मुसहर बाहुल्य गांवों के विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से 95 प्रतिशत पात्र लाभान्वित- अनुनय झा जिलाधिकारी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

महराजगंज! जिलाधिकारी श्री अनुनय झा ने मीडिया से वार्ता के दौरान अवगत कराया कि जनपद में कुल 37 मुसहर बाहुल्य गांवों में विभिन्न सामाजिक सुरक्षा पेंशन योजना से दिनांक 25 नवंबर 2024 तक लगभग 95 प्रतिशत पात्रों को लाभान्वित किया जा चुका है।

उन्होंने बताया कि समाज कल्याण विभाग, प्रोबेशन और दिव्यांगजन सशक्तिकरण विभाग द्वारा मुसहर बाहुल्य ग्रामसभा में मुसहर जाति के परिवारों का सर्वेक्षण कराया गया, जिसमें कुल 393 पात्रों को चिन्हित किया गया। चिन्हितों में 340 पात्रों का आवेदन कराया जा चुका है, जिन्हें आने वाले समय योजना का लाभ प्राप्त होगा। उन्होंने बताया कि 35 पात्रों के आवेदन विभिन्न स्तरों पर लंबित हैं, जो शीघ्र स्वीकृत हो जाएंगे। अवशेष 18 पात्रों का आवेदन विभिन्न कारणों से संभव नहीं हो पा रहा है, जिनके लिए संबंधित विभाग प्रयास कर रहे हैं।

चिन्हित लाभार्थियों में वृद्धावस्था पेंशन में 210, निराश्रित महिला पेंशन में 62, दिव्यांगजन पेंशन में 09 लाभार्थियों का आवेदन विशेष अभियान चलाकर करवाया गया। इसी प्रकार मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना के तहत 37 और राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना के तहत 02 लोगों का आवेदन करवाया गया है।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि 37 मुसहर बाहुल्य ग्रामों में तीनों प्रकार के पेंशन और मुख्यमंत्री बाल सेवा योजना व राष्ट्रीय पारिवारिक लाभ योजना से लगभग सभी पात्रों को आच्छादित किया जा चुका है। उन्होंने कहा कि यदि कोई प्रकरण संज्ञान में आता है, तो तत्काल कार्यवाही करते हुए पात्रों को लाभान्वित कराया जाएगा।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि पिछले कुछ माह से मुसहर बाहुल्य ग्रामों में शासन की विभिन्न योजनाओं से संतृप्त करने का प्रयास किया जा रहा। यह सफलता उसी कड़ी में प्राप्त हुई है। आगे हम वनग्रामों रहने वाले लोगों को भी विभिन्न योजनाओं से शत-प्रतिशत आच्छादित करने हेतु विशेष अभियान चलाएंगे।

वि0 ख0 – निचलौल में 27 गांव, मिठौरा में 01 गांव, लक्ष्मीपुर में 02 गांव, सिसवा में 04 गांव, घुघुली में 01 गांव एवं बृजमनगंज में 02 मुसहर बाहुल्य गांव है, जिनमें लगभग 1750 परिवार हैं। उक्त ग्रामों में रहने वाले लोगों ने जिला प्रशासन की इस पहल की भूरि-भूरि प्रशंसा की है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *