बीती रात परतावल में लाखों की चोरी, जांच में जुटी पुलिस
हर्षोदय टाइम्स / राममिलन गुप्ता
परतावल/ महराजगंज : श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र अन्तर्गत परतावल- पनियरा मुख्य मार्ग पर स्थित हाजी ज्वेलर्स की दुकान में बीती रात अज्ञात चोरों ने नकब काटकर दुकान में चोरी कर घटना को अंजाम दिया।

मालूम हो कि नगर पंचायत परतावल का मुख्य चौराहा परतावल- पनियरा मार्ग पर बीती रात अज्ञात चोरों ने हाजी ज्वेलर्स की दुकान पर लगभग एक दर्जन ताले तोड़कर चोरी की वारदात को अंजाम दिया . इतना ही नहीं दिवाल, शटर, चैनल (ग्रिल) को सम्बल (खंती) द्वारा तोड़ते हुए दुकान के अंदर घुस कर चोरों ने लाखों रूपए की चोरी किया साथ ही सीसीटीवी कैमरे को तोड़ते हुए डीवीआर अपने साथ ले गए ।
वहीं घटना की वारदात में एक अज्ञात चोर की हरकत कैमरे में कैद हुई है। परतावल पुलिस चौकी के पास चोरों ने एक बड़ी वारदात को अंजाम देते हुए, पुलिस को कड़ी चुनौती दी, ज्वेलरी की दुकान में ताले तोड़कर लाखों रुपये के गहने पार कर दिए।
चोरों के हौसले इतने बुलंद हैं कि बीच चौराहे पर स्थित हाजी ज्वेलर्स के ताले तोड़ उसमें रखे सोने-चांदी के गहनो के साथ नगदी उड़ा ले गए। गहनों की अनुमानित कीमत लगभग 10 से 12 लाख रुपये बताई जा रही है। इतना ही नहीं चोर पकड़े न जाए, इसके लिए उन्होंने दुकान में लगे सीसीटीवी कैमरे भी तोड़ दिए और डीवीआर अपने साथ ले गए। चोरी की घटना पाकर थानाध्यक्ष अपने पुलिस बल के साथ मौके पर पहुंच कर जांच पड़ताल शुरू कर दी है।
हाजी ज्वेलर्स के मालिक ने बताया कि रोज की तरह वो शाम को दुकान बंद कर घर चले गए और सुबह उसके पड़ोसी दुकानदार का फोन आया कि आपकी दुकान के ताले टूटे हुए हैं . जब दुकान पर आकर देखा तो हक्का बक्का रह गया, मालूम हुआ कि दुकान में चोरी हो गई हैं।
घटना की जानकारी मिलते ही क्षेत्राधिकारी सदर आभा सिंह के साथ मोबाइल फॉरेंसिक टीम, एसओजी टीम और स्वाट प्रभारी अखिलेश प्रताप सिंह अपने दल बल के साथ पहुंचे और छानबीन शुरू कर दिया है।
थानाध्यक्ष अभिषेक सिंह ने बताया कि चोरी की घटना संज्ञान में है, और मामले की जांच की जा रही है जल्द ही आरोपी पुलिस की कैद में होंगे।
