हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल / महराजगंज। नगर पंचायत परतावल में सफाई व्यवस्था को लेकर उठे विवाद में वार्ड नंबर 10 के सभासद विनय सिंह पर एक दुकानदार को मारने-पीटने और जान से मारने की धमकी देने का आरोप लगा है। पीड़ित की तहरीर पर पुलिस जांच में जुट गई है।
जन औषधि केंद्र परतावल के संचालक नीरज निराला पुत्र सुधीर रंजन गिरि ने चौकी प्रभारी परतावल को प्रार्थना पत्र देकर बताया कि उनकी दुकान के सामने लंबे समय से जल-जमाव की समस्या है। जिसके कारण सांप व कीड़े दुकान में घुस रहे हैं। इस संबंध में करीब एक सप्ताह पहले नगर पंचायत में सफाई कराने के लिए शिकायत पत्र दिया गया था, लेकिन कोई कार्रवाई नहीं हुई।
आरोप है कि सोमवार 17 नवंबर को वह नगर पंचायत कार्यालय गए और कार्रवाई न होने पर आवेदन वापस मांगने लगे। इसी दौरान कर्मचारियों ने सभासद विनय सिंह को बुलाया। नीरज के मुताबिक, सभासद ने मौके पर पहुंचकर गाली-गलौज की और जान से मारने की धमकी देते हुए कहा “परतावल में दिख गए तो मरवा कर फेंकवा देंगे।”

मोबाइल फोड़ने का आरोप भी लगाया।
दुकानदार ने तत्काल पुलिस से मुकदमा दर्ज कर कठोर कार्रवाई की मांग की है और कहा कि भविष्य में उसके साथ कोई घटना होती है तो इसके लिए सभासद जिम्मेदार होंगे।
सभासद विनय सिंह ने लगाया पलट आरोप
सभासद विनय सिंह ने आरोपों को निराधार बताते हुए कहा कि पहले दुकानदार ने गाली-गलौज व मारपीट की है। मामला अब पुलिस के संज्ञान में है।
फिलहाल पुलिस तहरीर के आधार पर मामले की जांच कर रही है।

