हर्षोदय टाइम्स
परतावल/महराजगंज जिले के श्यामदेउरवा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर सोमवार को फिर स्वास्थ्य विभाग की लापरवाही उजागर हो गई। निर्धारित कार्य समय शाम 4 बजे तक का होने के बावजूद डॉक्टर और फार्मासिस्ट दोपहर 3 बजे ही अस्पताल से रवाना हो गए।
इलाज के लिए पहुंचे मरीजों को जब बंद दरवाजे और खाली कुर्सियां दिखीं तो उन्हें मायूस होकर लौटना पड़ा। ग्रामीणों ने बताया कि यह पहली बार नहीं है, पीएचसी श्यामदेउरवा में समय से पहले डॉक्टर और स्टाफ का निकल जाना अब आम बात बन चुकी है।
नियमित स्वास्थ्य सेवाएं प्रभावित होने से मरीजों को मजबूरी में निजी क्लीनिकों का सहारा लेना पड़ता है, जिससे उन पर आर्थिक बोझ बढ़ता जा रहा है।
सीएचसी परतावल के अधीक्षक डॉ. अनिल जायसवाल ने बताया कि संबंधित कर्मचारियों से स्पष्टीकरण मांगा गया है। जांच पूरी होने के बाद नियमानुसार कार्रवाई की जाएगी।

