महराजगंज जिले के पनियरा थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम सभा नरकटहां में तीन दिन पूर्व आपसी विवाद में छोटे भाई ने अपने बड़े भाई पर हमला कर दिया था जिससे बड़ा भाई गम्भीर रूप से घायल हो गया था जिसका इलाज मेडिकल कालेज गोरखपुर में चल रहा था। वही घायल व्यक्ति की इलाज के दौरान शनिवार की भोर में लगभग 3 बजे मौत हो गई । मामले की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और आरोपी युवक राजकुमार को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मालूम हो कि बुधवार की रात्रि में लगभग 9 बजे राजकुमार व दूसरे भाई राजू (35 वर्ष) पुत्र मुन्नीलाल निवासी नरकटहाँ में किसी बात को लेकर दोनों भाइयों में विवाद हो गया और विवाद धीरे धीरे बढ़ता ही गया जिसके बाद झगड़े के दौरान बड़े भाई राजू ने अपने छोटे भाई राजकुमार (30 वर्ष) को किसी चीज से मार दिया जिससे वह चोटिल हो गया । फिर चोटिल राजकुमार ने अपने बड़े भाई राजू के ऊपर कुल्हाड़ी से हमला कर दिया जिससे वह बुरी तरह घायल हो गया।
मारपीट की सूचना पर पुलिस तत्काल मौके पर पहुँची और घायल युवक को इलाज कराने के लिए भेजवाया । मृतक राजू के तीन बच्चे हैं जिसमे सबसे बड़ा बेटा लगभग 10 वर्ष का होगा। मौत की सूचना पर गांव में गम का माहौल ब्याप्त हो गया।
पूछे जाने पर पनियरा प्रभारी निरीक्षक निर्भय कुमार सिंह ने बताया कि आरोपित भाई को हिरासत में लेकर पूछताछ की जा रही है। परिजनों द्वारा तहरीर मिलते ही मुकदमा दर्ज किया जाएगा।
