खेल से शारीरिक और मानसिक विकास होता है : प्रबंधक सलीम खान
हर्षोदय टाइम्स /अख्तर अली खान
महाराजगंज जनपद के विकासखंड पनियरा अंतर्गत ग्राम सभा उस्का में स्थित हाजी अजहर खान इंटर कॉलेज में बृहस्पतिवार को दो दिवसीय खेलकूद का हुआ समापन ।
इस दो दिवसीय खेलकूद प्रतियोगिता में विद्यालय के प्राइमरी जूनियर और सीनियर के लगभग समस्त छात्र एवं छात्राओं ने काफी उत्साह के साथ भाग लिया । इस प्रतियोगिता में लंबी कूद, ऊंची कूद, दौड़ कबड्डी खो खो, मटका फोड़ रस्सी खींच आदि खेलों का आयोजन किया गया। क्रिकेट और खो खो में कक्षा 6 के छात्रों ने बाजी मारी तो वही रस्सी खींच प्रतियोगिता में कक्षा 8 व 11 की छात्राओं ने बाजी मारी ।
उपस्थित छात्राओं को संबोधित करते हुए प्रबंधक मोहम्मद सलीम खान ने कहा कि खेल से शारीरिक व मानसिक विकास होता है तथा खेल को खेल की भावना से खेलना चाहिए ।
इस कार्यक्रम में प्रधानाचार्य श्याम बदन यादव ,शिक्षक फिरोज, तशरीफ़ खान, सरफराज सहित तमाम लोग मौजूद रहे ।


