उत्तर प्रदेश वेटर्नस क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा डॉ० राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय नौतनवां के मैदान में टी20 प्रतियोगिता संपन्न

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

रोमांचक मैच में गोंडा वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन, महराजगंज वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन को पांच विकेट से हरा कर विजयी

हर्षोदय टाइम्स/उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज !उत्तर प्रदेश वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन द्वारा आयोजित डॉ गौर हरि सिंघानिया टी 20 इंटर डिस्ट्रिक्ट क्रिकेट लीग का प्रतियोगिता का आयोजन महाराजगंज वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन के तत्वाधान में आज डॉ राम मनोहर लोहिया महाविद्यालय नौतनवां के मैदान में आयोजित किया गया।

प्रतियोगिता का उद्घाटन मैच मुख्य अतिथि के रूप में उपस्थित पुलिस क्षेत्राधिकारी नौतनवां जय प्रकाश त्रिपाठी ने किया। महाराजगंज वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन के सचिव एडवोकेट कुलदीप मणि त्रिपाठी ने बताया कि गोंडा वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन 11 ने महाराजगंज वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन को पांच विकेट से पराजित किया।

महाराजगंज वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन ने टॉस जीतकर पहले बल्लेबाजी करते हुए 19.2 ओवर खेलते हुए मात्र 86 रनों के स्कोर पर पूरी टीम आउट हो गई।

महाराजगंज वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए अमित त्रिपाठी ने 17, साबी जाफरी ने 15, वजाहत ने 14 रनों का योगदान दिया।

गोंडा वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शानदार गेंदबाजी करते हुए शाहनवाज ने 3, मेराज ने 2, आफताब, राजेश, सुधीर, एवं जहीरुल ने 1-1 विकेट प्राप्त किया।

86 रनों के लक्ष्य का पीछा करने उतरी गोंडा वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन ने मात्र 13.4 ओवर में पांच विकेट के नुकसान पर बड़े आसानी से लक्ष्य को प्राप्त कर लिया।

गोंडा वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से शानदार बल्लेबाजी करते हुए जहीरुल ने 29, सुधीर ने 21, एवं राजेश ने 15 रनों का योगदान दिया। महाराजगंज वेटनर्स क्रिकेट एसोसिएशन की ओर से गेंदबाजी करते हुए विकास ने 2, साबी जाफरी एवं अमित त्रिपाठी ने क्रमशः 1-1 विकेट प्राप्त किया। आज के मैच में गेंदबाजी करते हुए शानदार प्रदर्शन करने वाले शाहनवाज को प्लेयर ऑफ द मैच का खिताब दिया गया।

आज के मैच में अंपायर के रूप में सनी थापा एवं प्रभात यादव की महत्व पूर्ण भूमिका रही। स्कोरिंग का दायित्व पवन राजभर, राहुल एवं हरिओम ने संभाला ।

विशिष्ट अतिथि के रूप में थानाध्यक्ष नौतनवां धर्मेंद्र सिंह एवं सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह समेत बड़ी संख्या में खेल प्रेमियों की उपस्थिति रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *