एसपी ने भिटौली थाने का किया औचक निरीक्षण , दिए आवश्यक निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)  :  पुलिस अधीक्षक सेमेंद्र मीणा द्वारा आज दिन शुक्रवार को भिटौली थाने का आकस्मिक निरीक्षण किया गया और भिटौली थाने की पुलिस को आवश्यक निर्देश दिए।

निरीक्षण के दौरान पुलिस अधीक्षक द्वारा कार्यालय के अभिलेखों, महिला हेल्प डेस्क, रजिस्टर, आगंतुक रजिस्टर, अपराध रजिस्टर , विवेचना रजिस्टर  ,ग्राम रजि०, त्यौहार रजि०, आदि रजिस्टरों का अवलोकन किया।
साथ ही रखरखाव के लिए निर्देश दिए गए।

सीसीटीएनएस कार्यालय को चेक करते हुए साफ-सफाई रखने तथा राजकीय कार्यों को समय से पूरा करने के लिए भी निर्देशित किया गया। बैरक, हवालात, मेस तथा थाना परिसर मे अन्य स्थानों का निरीक्षण करते हुए उच्च गुणवत्तापूर्ण भोजन के साथ साथ स्वच्छ पर्यावरण व शुद्ध पेय जल उपलब्ध कराने हेतु सम्बन्धित को निर्देशित किया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *