उमेश चन्द्र त्रिपाठी
महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स)! जिलाधिकारी श्री अनुनय झा द्वारा वन विभाग की भूमि के संरक्षण और अनाधिकृत अतिक्रमण को हटवाने को लेकर वन विभाग और सभी एसडीएम के साथ चर्चा की गई।

जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि धारा 20 के अंतर्गत एसडीएम वन भूमि का अमल दरामत सुनिश्चित करें। जनपद में लगभग 202 हेक्टेयर वन भूमि का अमल दरामत होना अभी बाकी है, जिसको जिलाधिकारी महोदय ने समय से कराने का निर्देश दिया। उन्होंने कहा कि वन भूमि पर कब्जे के मामलों की वन विभाग और राजस्व विभाग की संयुक्त टीम द्वारा जांच करवाते हुए अवैध अतिक्रमण को हटवाने का निर्देश दिया। जिलाधिकारी महोदय ने कहा कि कब्जा हटवाने की कार्यवाही नियमानुसार करवाएं और सुनिश्चित करें कि किसी गरीब व्यक्ति का उत्पीड़न न हो।
बैठक में डीएफओ श्री नवीन प्रकाश शाक्य, अपर जिलाधिकारी डॉ पंकज कुमार वर्मा, सभी एसडीएम और वन विभाग के अधिकारी उपस्थित रहे।

