ब्यूरो हर्षोदय टाइम्स
महराजगंज : महराजगंज जिले के पांच ब्लाकों में मनरेगा योजना के तहत हुए कार्यों में बड़े पैमाने पर भ्रष्टाचार का मामला सामने आया है। शासन से मामला पकड़ में आने के बाद जिले के अधिकारी इस प्रकरण में लीपापोती करने में लगे हुए हैं। जिले में मनरेगा के कार्यों में 60:40 के अनुपात के विरुद्ध जाकर गजब की मनमानी की जा रही है।
सूत्रों का कहना है कि कई ब्लाकों में तो अब यह सिर चढ़ कर बोलने लगी है। पिछले दिनों शुरू हुई शासन से निगरानी के बाद जिले के पांच ब्लाकों का जो आंकड़ा निकल कर सामने आया है वह चौकाने वाला है। पांचों ब्लाकों में अनुपात जिसमे 60 प्रतिशत कच्चे काम के बाद 40 प्रतिशत काम कराने का नियम है इसे दरकिनार करते हुए 13 करोड़ 38 लाख 45 हजार का न सिर्फ काम कराया गया है बल्कि इसकी धनराशि के लिए एफटीओ भी जारी कर दिया गया है। हालांकि शासन से मामला पकड़ में आने के बाद कई ब्लाक के अधिकारी फाइल संभालते हुए अब एफटीओ को डिलीट करने में जुट गए हैं।
मनरेगा के 60 :40 अनुपात में मनमानी करने वालो में अकेले सिसवा ब्लाक में 6 करोड़ 55 लाख 36 हजार रूपए का अतिरिक्त काम कराया गया है। इसके अलावा परतावल ब्लॉक में 3 करोड़ 89 लाख 38 हजार रूपए, सदर ब्लाक में एक करोड़ 37 लाख 16 हजार रुपए तो वहीं धानी ब्लाक में एक करोड़ 20 लाख 50 हजार रूपए और घुघली ब्लाक में 36 लाख 5 हजार रुपए का का अतिरिक्त भुगतान की तैयारी थी लेकिन मामला पकड़ आने के बाद जिले के कुछ अधिकारी इसकी लीपापोती करने में जुटे हुए हैं। इस प्रकरण की अगर ईमानदारी से जांच हो तो सच्चाई उजागर हो जाएगी।