हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! जनपद में वर्ष 2024–25 के सत्र हेतु जंगल सफारी का शुभारंभ मा. राज्यमंत्री ग्राम्य विकास विभाग श्रीमती विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा दिनांक: 06 नवंबर 2024 को किया जायेगा।
जनपद में सोहगीबारवा वन्यजीव क्षेत्र की प्राकृतिक छठा से पर्यटकों को रूबरू कराने और ईको–पर्यटन को बढ़ावा देने हेतु वर्ष 2024–25 के सत्र का आरंभ कल से होगा। कार्यक्रम का शुभारंभ मा. राज्यमंत्री विजय लक्ष्मी गौतम द्वारा किया जाएगा। इस अवसर पर उनके द्वारा कुसमहवा में पीपल का पौधरोपण कर लोगों को पर्यावरण संरक्षण का संदेश भी दिया जाएगा।
डीएफओ श्री निरंजन सुर्वे ने बताया कि कल दिनांक: 06 नवंबर 2024 को ईको–टूरिज्म सर्किट 01 को शुरू किया जाएगा, जबकि दूसरा सर्किट 15 दिसंबर 2024 तक शुरू किए जाने की योजना है। जंगल सफारी के माध्यम से पर्यटक सोहगीबरवा वन्यजीव क्षेत्र के प्रमुख आकर्षण केंद्रों को देख सकेंगे। ईको टूरिज्म सर्किट प्रथम के तहत पर्यटक सोहगीबरवा दक्षिणी चौक प्रवेश द्वार से सफारी की शुरुआत करेंगे। वहां से पर्यटक कुसमहवा अतिथि गृह से रामग्राम होते हुए सोनाडी माता का दर्शन कर सकेंगे और पुनः दक्षिणी चौक प्रवेश द्वार पर सफारी समाप्त होगा। बुकिंग फीस एक पर्यटक हेतु 200 रुपए होगी जबकि गाइड सहित पूरे वाहन को 1560 रुपए में बुक किया जा सकता है।
उन्होंने बताया कि सोहगीबरवा जंगल सफारी पूर्वांचल की एकमात्र जंगल सफारी है। हमारा पर्यटकों से अनुरोध है कि जंगल सफारी के माध्यम से न सिर्फ अपना स्वस्थ मनोरंजन करें, बल्कि जंगल, जंगली जीवन पद्धति और प्रकृति को करीब से देखें और समझे।
