हर्षोदय टाइम्स/ रतन पाण्डेय
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना अंतर्गत परतावल- गोरखपुर मार्ग पर ग्राम सभा उर्दहनी के समीप दो मोटरसाइकिल आपस में टकरा गई, जिसमें दोनों लोगों को चोटे आई हैं । घटना की सूचना मिलते ही घटनास्थल पर पहुंचे परतावल चौकी पुलिस ने दोनो घायलों को एंबुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र परतावल भेजवाया।
जहां पर डॉक्टर ने दोनो घायल व्यक्तियो की हालत गंभीर देखते हुए प्राथमिक उपचार करने के बाद मेडिकल कॉलेज गोरखपुर के लिए रेफर कर दिया गया।

इस घटना में घायलों की पहचान अनिल यादव पुत्र रामनाथ यादव (38 वर्ष ) ग्राम सभा बभनौली थाना कप्तानगंज जनपद कुशीनगर निवासी व दूसरे व्यक्ति उपेन्द्र भास्कर पुत्र शिव प्रसाद (48 वर्ष) निवासी मुगलहा थाना गुलहरिया जनपद गोरखपुर के रूप में हुआ।
