नेपाल के धार्मिक दौरे पर सपरिवार पहुंचे केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

सोनौली बार्डर पर नेपाल के गणमान्य नागरिकों ने पट्टा (खाजा) पहनाकर किया भव्य स्वागत

मनोज कुमार त्रिपाठी

बेलहिया नेपाल! भारत सरकार के केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री पंकज चौधरी आज सुबह सपरिवार धार्मिक दौरे नेपाल जाने के लिए सोनौली बार्डर पर पहुंचे जहां नेपाल के गणमान्य नागरिकों ने उन्हें पट्टा (खाजा) पहनाकर भव्य स्वागत किया।

बता दें कि केन्द्रीय वित्त राज्यमंत्री आज नेपाल के मनोकामना मंदिर में पहुंच कर पूजन-अर्चन के बाद काठमांडू के लिए रवाना हो जाएंगे जहां अपने परिवार के साथ काठमांडू में रात्रि विश्राम करेंगे और कल पूरे परिवार के साथ मुक्तिनाथ के लिए रवाना हो जाएंगे। मुक्तिनाथ दर्शन के पश्चात पुनः वापस लौटने का उनका कार्यक्रम है। पंकज चौधरी के साथ गोरखपुर विश्वविद्यालय के पूर्व अध्यक्ष दिनेश चंद्र त्रिपाठी और उनके नौतनवां प्रतिनिधि प्रेम प्रकाश उर्फ बबलू सिंह भी नेपाल गये हैं।

स्वागत करने वालों नेपाल के प्रतिष्ठित व्यवसाई राम थापा, रूपेश गुरूंग, अशोक जंग राणा, सुशील, गगन कार्की समेत कई अन्य लोग मौजूद रहे।

इस अवसर पर सोनौली बार्डर पर थाना प्रभारी सोनौली अंकित कुमार सिंह, सोनौली चौकी प्रभारी अभय कुमार सिंह, नेपाल का बेलहिया इलाका प्रहरी कार्यालय के इंस्पेक्टर मुकेश न्योपाने भी मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *