हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
भिटौली । महराजगंज जनपद में सावन माह के अवसर पर बाबा वैद्यनाथ धाम, झारखंड में भगवान भोलेनाथ का जलाभिषेक करने के लिए शनिवार को 45 भक्तों का जत्था रवाना हुआ। कांवड़ियों ने धर्मपुर चौराहे से बाबा की जय-जयकार करते हुए अपनी यात्रा शुरू की। इससे पहले शिव भक्तों ने गांव में घूम मंदिर में पूजा-अर्चना की और ढोल-नगाड़े की धुन पर स्वजनों एवं साथियों ने उनको मंगलमय यात्रा के साथ रवाना किया।
सभी भक्त बिहार के सुल्तानगंज से जल भरकर पदयात्रा करते हुए झारखंड के देवघर में बाबा के द्वार पहुंचेंगे। इसके अलावा ये सभी भक्त बाशुकीनाथ, कलकत्ता, गंगासागर, चित्रकूट, मैहर, बनारस, विंध्याचल, प्रयागराज, अयोध्या आदि जगहों पर पहुंच पूजन अर्चन व दर्शन करेंगे।
कांवड़ियों का नेतृत्व राजेश्वर यादव करेंगे , उन्होंने बताया कि वर्ष 1996 से हम लोग हर वर्ष बाबा धाम जाते हैं। सावन महीने का सुरूर भक्तों के सिर चढ़कर बोल रहा है देश के कोने कोने से कांवरियों का जत्था बाबा धाम पहुंच रहा है।
