मुख्य व सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिका के हर पेज पर होगा क्रमांक, यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली बार प्रश्न पत्र में होगी केंद्रवार कोडिंग
हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
प्रयागराज। आज से शुरू हो रहीं यूपी बोर्ड की दसवीं और 12वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले परीक्षार्थियों को उत्तर पुस्तिका के हर पृष्ठ पर रोल नंबर व उत्तर पुस्तिका क्रमांक अंकित करना होगा। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने केंद्र व्यवस्थापकों को इसे अनिवार्य रूप से लागू कराने के निर्देश दिए हैं।
यूपी बोर्ड की परीक्षा में पहली बार मुख्य व सप्लीमेंट्री उत्तर पुस्तिकाओं में पृष्ठ संख्या का मुद्रण होगा और साथ ही पहली बार प्रश्नपत्र में केंद्रवार कोरेंडिंग भी होगी। यूपी बोर्ड की परीक्षा में मंडल स्तर पर पहली बार मंडलीय पर्यवेक्षकों की नियुक्ति भी की गई है। सभी जनपदों व परीक्षा केंद्रों पर मुख्य विषय के लिए प्रश्नपत्रों के अतिरिक्त सेट की व्यवस्था भी पहली बार की गई है।
साथ ही पहली बार कक्ष निरीक्षकों की उपस्थिति माध्यमिक शिक्षा परिषद के पोर्टल पर ऑनलाइन दर्ज की जाएगी। हर परीक्षा केंद्र में दो केंद्र व्यवस्थापक होंगे, जिनमें एक आंतरिक व दूसरे बाह्य केंद्र व्यवस्थापक शामिल हैं। परीक्षा अवधि में केंद्र परिसर में मौजूद परीक्षार्थियों, कक्ष निरीक्षकों व कर्मचारियों के फोन या इलेक्ट्रॉनिक उपकरणों को गेट के पास एक बॉक्स में रखवाया जाएगा।
परीक्षा केंद्र के मुख्य द्वार पर सभी परीक्षार्थियों की सघन तलाशी ली जाएगी। बालिका परीक्षार्थियों की तलाशी केवल महिला अध्यापक द्वारा ली जाएगी। परीक्षा केंद्र पर ड्यूटी करने वाले कक्ष निरीक्षकों व कर्मचारियों के परिचय पत्र की जांच भी की जाएगी। परीक्षा केंद्र पर किसी अध्यापक, कक्ष निरीक्षक,आंतरिक केंद्र व्यवस्थापक, वाह्य केंद्र व्यवस्थापक का पाल्य परीक्षा में शामिल हो रहा है तो उसे परीक्षा कार्य से विरत करते हुए वैकल्पिक व्यवस्था सुनिश्चित की जाएगी।
यूपी बोर्ड ने जारी किया हेल्पलाइन नंबर
प्रवेश पत्र के लिए पैसे मांगने की शिकायत
कई परीक्षार्थियों ने माध्यमिक शिक्षा परिषद के मीडिया सेल को सोशल मीडिया के माध्यम शिकायत की है कि परीक्षा में बैठने या प्रवेश पत्र निर्मत करने के लिए उनसे अवैध धनराशि मांगी गई है। यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने निर्देश दिया कि बोर्ड परीक्षा में शामिल होने या विद्यालय से प्रवेश पत्र प्राप्त करने के लिए किसी प्रकार के अतिरिक्त शुल्क का प्रावधान नहीं है। शिकायत संज्ञान में आने पर जनपद के जिला विद्यालय निरीक्षक द्वारा संबंधित दोषी के दोषी के विरुद्ध विधिक कार्रवाई की जाएगी।
तीन चरणों में भेजी जाएंगी ओएमआर शीट
यूपी बोर्ड के सचिव भगवती सिंह ने निर्देश दिए हैं कि ओएमआर शीट तीन चरणों में संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय व क्षेत्रीय कार्यालय से संबंधित कंप्यूटर फमों को भेजी जाएंगी, ताकि समय से उनकी स्कैनिंग हो सके और परीक्षाफल निर्माण के समय सुविधा हो। 24 फरवरी से तीन मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट चार मार्च को संकलन केंद्र से क्षेत्रीय कार्यालय व छह मार्च को क्षेत्रीय कार्यालय से कंप्यूटर फर्मों को उपलब्ध करा दी जाएंगी। वहीं, चार से नौ मार्च तक की परीक्षाओं की ओएमआर शीट 10 मार्च 12 मार्च और 10 से 12 मार्च तक परीक्षाओं की ओएमआर शीट 16 व 18 मार्च को क्रमशः क्षेत्रीय कार्यालय व कंप्यूटर फर्मों को प्राप्त करा दो जाएंगी।
परीक्षा अवधि में छात्रों और अभिभाषकों की समस्याओं के समाधान के लिए टोल-फ्री हेल्पलाइन नंबर 18001806607 और 18001806608 सक्रिय किए गए हैं। उत्तर प्रदेश माध्यमिक शिक्षा परिषद प्रयागराज का
यूपी बोर्ड : पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1566 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे
प्रयागराज। यूपी बोर्ड के सचिव के अनुसार परीक्षा के सकुशल संचालन के लिए पिछले वर्ष की तुलना में इस बार 1566 अतिरिक्त सीसीटीवी कैमरे लगे हैं। जनपद स्तर पर 75, क्षेत्रीय कार्यालय माध्यमिक शिक्षा परिषद स्तर पर पांच व राज्य स्तरीय तीन कंट्रोल रूम स्थापित किए गए हैं।
प्रदेशभर में बनाए गए 8140 परीक्षा केंद्रों में 50 फीसदी निजी विद्यालय हैं। केंद्रों में 576 सरकारी, 3447 एडेड व 4117 निजी विद्यालय शामिल है। हाईस्कूल व इंटरमीडिएट के कुल परीक्षार्थियों में से 5330398 रेगुलर व 106835 व्यक्तिगत परीक्षार्थी है। हाईस्कूल में 2720978 रेगुलर व 11 238 व्यक्तिगत और इंटरमीडिएट में 2609420 रेगुलर व 95597 व्यक्तिगत परीक्षार्थी हैं।
छात्र- 1449758
परीक्षार्थियों का विवरणः हाईस्कूल
छात्राएं 1282458
कुल 2732216
केंद्र व्यवस्थापक 8265
बाह्य केंद्र व्यवस्थापक 8265
स्टेटिक मजिस्ट्रेट 8265
सेक्टर मजिस्ट्रेट 1273
हेल्पलाइन नंबर 18001805310
और 18001805312 रहेगा। इसके अलावा ईमेल, फेसबुक,
इंटरमीडिएट
छात्र 1458993
छात्राएं 1246024
कुल- 2705017
आंकड़े एक नजर में
जोनल मजिस्ट्रेट 424
मंडलीय सचल दल 56
सचल दल 405
(विभागीय आंकड़े)
एक्स हैंडल और व्हाट्सएप नंबर-9250758324 के माध्यम से भी संपर्क किया जा सकता है।
