हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज! महराजगंज जिला मुख्यालय पर स्थित एआरटीओ विनय कुमार सिंह ने अपने कार्यालय के सामने से आज अवैध रूप से किए गए अतिक्रमण को हटवा दिया।
बता दें कि जिला मुख्यालय पर स्थित एआरटीओ कार्यालय के सामने आज बुलडोजर चलवाकर सरकारी जमीन से अवैध कब्जे को खाली कराया गया है।
मिली खबर के मुताबिक सहायक संभागीय परिवहन अधिकारी कार्यालय के सामने अवैध रूप से शासकीय भूमि एवं सड़क पर झोपडी लगा कर चाय इत्यादि की दुकान लगाने वालो से सड़क व भूमि को मुक्त कराया गया है।
इसी के साथ कार्यालय के सामने सड़क पर वाहन खड़ा करने वालो के विरुद्ध चालान की कार्यवाही भी की गई है। जनता से लगातार शिकायतें प्राप्त हो रही थी कि कुछ ठेला वाले दुकानदार अपने दुकानों के सामने सड़क पर वाहन खड़ा कराते थे और आम जन मानस से विवाद करते थे।
उक्त का संज्ञान लेकर एआरटीओ विनय कुमार सिंह द्वारा जेसीबी से उक्त दुकानों को हटवाते हुए भूमि को अतिक्रमण मुक्त कराया गया है। इस दौरान आरआई आरडी प्रसाद वर्मा भी मौजूद रहे।