हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल में आज चैत्र नवरात्रि के सप्तमी तिथि को विद्यालय की अध्यनरत छात्राओं को देवी स्वरूप मानते हुए उनका पूजन कर प्रसाद वितरण किया गया। आयोजित कार्यक्रम में विद्यालय की अध्ययनरत छात्राओं का पैर धुल कर तिलक लगाकर उनको देवी स्वरूप मानते हुए आराधना की गई।
विद्यालय की प्रबंधक जयंती त्रिपाठी ने वैदिक मंत्र उच्चारण के बीच कन्याओं का पूजन किया। विद्यालय के प्रधानाचार्य ने डा दीनबन्धु शुक्ल ने बताया कि इस प्रकार का कार्यक्रम बालिकाओं के प्रति समाज में जागरूकता पैदा करने के लिए महत्वपूर्ण है।उन्होंने कहा कि विद्यालय में पढ़ने वाली सभी छात्राएं नारी शक्ति की प्रतीक है और नवरात्र के समय जब हम सभी देवी की आराधना करते हैं तो ऐसे में अध्यनरत छात्र छात्राएं स्वयं शक्ति की प्रतीक होती हैं। इसी क्रम में इस प्रकार का कार्यक्रम आयोजित कर उनका पूजन अर्चन किया गया। इस अवसर पर विद्यालय के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी में कन्याओं को प्रसाद वितरित करते हुए उनकी आराधना किया ।उन्होंने कहा कि बालिकाओं के प्रति समाज मे प्रचलित अवधारणा में बदलाव आवश्यक है। बालिकाएं स्वयं देवी का रूप होती हैं ।उनके विकास के लिए शिक्षा का यह मंदिर निरंतर प्रयत्नशील है। मजबूत बेटियां ही समाज का आधार है।
कार्यक्रम में मुख्य रूप से अमन शांडिल्य,अजीत श्रीवास्तव, दीपंकर पाण्डेय,सौरभ पाठक, रामनारायण ,विनोद कुमार सिंह, कन्हैया लाल यादव, दिग्विजय यादव, परमेंद्र वर्मा, आनंद सोनी, राजेश श्रीवास्तव, सारिका पाण्डेय, मंजरी, प्रीति सिंह,आलोक उपाध्याय, रवि प्रकाश द्विवेदीतथा महेंद्र यादव उपस्थित रहे।


