हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
परतावल/महराजगंज। पंचायत इंटरमीडिएट कॉलेज परतावल में आज क्षेत्रवासियों के लिए निशुल्क चिकित्सा शिविर लगाकर मरीजों का उपचार किया गया । पूर्वांचल के प्रसिद्ध न्यूरोलॉजिस्ट डॉक्टर सुमित कुमार द्वारा न्यूरोलॉजी से संबंधित मरीजों का परीक्षण कर उनका उपचार किया गया तथा उन्हें बेहतर जीवन शैली के लिए सुझाव भी दिया गया।
विद्यालय परिसर में आयोजित इस शिविर में काफी लोगों ने निःशुल्क चिकित्सा का लाभ प्राप्त किया। इसके पूर्व चिकित्सा शिविर का शुभारंभ विद्यालय परिवार के संरक्षक धीरेंद्र कृष्ण त्रिपाठी द्वारा किया गया।
उन्होंने इस अवसर पर कहा कि इस प्रकार की शिविर से लोगों में स्वास्थ्य के प्रति जागरूकता तथा बेहतर इलाज की सुविधा प्राप्त होगी उनका जीवन सरल होगा।
विद्यालय के प्रधानाचार्य डा दीनबन्धु शुक्ल ने कहा कि निःशुल्क चिकित्सा शिविर के माध्यम से लोगों को बेहतर जीवन शैली के लिए प्रेरित करते हुए उनके गंभीर बीमारियों का इलाज किया जा रहा है।यह क्षेत्र के लोगों के लिए एक बड़ी उपलब्धि है।
विद्यालय के स्काउट गाइड की छात्राओं द्वारा सक्त मरीजों को शिविर में पहुंचाया गया तथा उनकी देखभाल भी की गई।
इस विद्यालय के अध्यापक डा अंशुमान त्रिपाठी, दीपंकर पाण्डेय, अजीत श्रीवास्तव ,अजय सैनी, रवि प्रकाश द्विवेदी, सुभाष प्रधान, आलोक उपाध्याय,दिग्विजय यादव ,महेंद्र यादव ने शिविर संचालन में सहयोग करते हुए इस कार्यक्रम को संपन्न कराया।