नौतनवां तहसील प्रशासन ने आज पुरैनिहा गांव में खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटाया

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

बेदखली की नोटिस चस्पा करने के बाद हुई कार्रवाई, नौ कब्जेदारों से मुक्त हुई खलिहान की भूमि

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज! स्थानीय तहसील प्रशासन ने आज नौतनवां तहसील क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पुरैनिहा में खलिहान की भूमि को अवैध कब्जेदारों से मुक्त कराया गया।

बता दें कि मुख्यमंत्री जनता दर्शन में दिए प्रार्थना पत्र के आधार पर स्थानीय प्रशासन ने उक्त कार्रवाई की। इस दौरान नौ अवैध कब्जेदारों से भूमि खाली कराई गई ।

बता दें कि रामनाथ पुत्र सुलई निवासी पुरैनिहा तहसील नौतनवां ने मुख्यमंत्री जनता दर्शन में अवैध कब्जे को लेकर एक शिकायत की थी। जिसमे अराजी न0-602 भुमिधरी, व अ0न0-773 खलिहान की भूमि से अवैध कब्जा हटाने की शिकायत की थी। प्रार्थना पत्र के निर्देश का संज्ञान लेते हुए तहसीलदार न्यायालय द्वारा गौरी पुत्र हंसराज, सुरेश व राम केवल पुत्र कुलकुल, राम भूपाल व शम्भू पाल पुत्र चौथी, चीनक पुत्र जगनमोहन, राजेश चौधरी पुत्र गया, संतराम पुत्र घिराऊ, विजय नाथ पुत्र उदय राज के घर बेदखली का नोटिस 1 अगस्त को चस्पा कर दिया गया। परन्तु 3 अगस्त तक अतिक्रमण नहीं हटा, जिस पर तहसीलदार के नेतृत्व में राजस्व एवं पुलिस की संयुक्त टीम ने बल पूर्वक खलिहान की भूमि को बुल्डोजर से खाली करवा दिया।

इस दौरान तहसीलदार पंकज शाही,नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव, प्रभारी कानूनगो कृष्ण गोपाल, चौकी प्रभारी खनुआ मनोज कुमार गुप्ता, लेखपाल रमेश गुप्ता, राहुल शर्मा, दीपेंद्र धवल, रामबचन, नागेश्वर दीक्षित समेत सोनौली थाने की पुलिस फोर्स तैनात रही।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *