चोरी करने में असफल रहने पर चोरों ने खलासी को मारा चाकू , जांच में जुटी पुलिस

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

नौतनवां रेलवे माल गोदाम परिसर का मामला

हर्षोदय टाइम्स / उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां /महराजगंज! रेलवे स्टेशन के माल गोदाम के पास शुक्रवार की रात चोरी की घटना को अंजाम देने में असफल चोर ट्रक के खलासी को चाकू मारकर फरार हो गए। ट्रक चालक एवं अन्य लोगों ने चोरों को दौड़ाकर पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह भागने में सफल रहे। बताया गया है कि चोर दो की संख्या में थे। इस घटना में घायल ट्रक के खलासी को पास के ही एक निजी अस्पताल में भर्ती कराया गया।

बता दें कि नौतनवां रेलवे स्टेशन के माल गोदाम पर शुक्रवार की रात चालक व खलासी ट्रक खड़ी कर आराम कर रहे थे। इसी दौरान ट्रक से आवाज आई तो खलासी रवि निवासी परसोहिया कस्बा नौतनवां तत्काल मौके पर पहुंचा। जहां उसने देखा कि दो युवक ट्रक में रखी लोहे की सामग्रियों को समेट रहे हैं। उसने रोका तो चोरों ने चाकू निकालकर उस पर हमला कर दिया। चोर पेट में चाकू मारना चाहते थे, लेकिन बचाव में वह पीछे हट गया। चोरों में से एक ने पैर में चाकू मारकर उसे लहूलुहान कर दिया। शोर-शराबा सुन अन्य लोग मौके पर पहुंचे और चोरों को पकड़ने का प्रयास किया, लेकिन वह दोनों भागने में सफल रहे। घायल खलासी रवि को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया।

इस संबंध में नौतनवां थाने के प्रभारी निरीक्षक धर्मेंद्र कुमार सिंह का कहना है कि तहरीर मिलने पर जांच कर कार्रवाई की जाएगी

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *