सिसवा नगर में स्थित श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में योग कर दिया गया स्वस्थ रहने का संदेश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज


हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी

सिसवा बाजार/महराजगंज- नगरपालिका सिसवा में अंतर्राष्ट्रीय योग दिवस के अवसर पर श्रीराम जानकी मंदिर परिसर में राष्ट्रीय स्वयं सेवक संघ के तत्वाधान में आयोजित योग कार्यक्रम में गायत्री परिवार, ब्रह्माकुमारी, पतंजलि योग पीठ, हिंदू कल्याण मंच एवं नगर पालिका परिषद सिसवा के जनप्रतिनिधियों एवं श्री राम जानकी मंदिर कमेटी की उपस्थिति में सम्पन्न हुई।

कार्यक्रम के शुरुआत में सभी लोगों ने भगवा ध्वज को प्रणाम कर योग के विभिन्न क्रियाओं को किया। इस दौरान सूर्य नमस्कार, कपाल भाती, अनुलोम विलोम, ताड़ासन सहित विभिन्न योग, प्राणायाम और आसनों का सभी लोगों ने सामूहिक अभ्यास किया। नगर सह संघ चालक अरविंद आचार्य के द्वारा सभी लोगों को योग का महत्व बताते हुए प्रतिदिन योग करने के लिए संकल्प दिलाया गया।

इस योगाभ्यास कार्यक्रम में मोहन लाल अग्रवाल, सत्य नारायण जायसवाल, सोमनाथ चौरसिया, सभासद जितेंद्र वर्मा, अमर नाथ खरवार प्रमोद मद्धेशिया सोनू जायसवाल , हरिद्वार, मृगेंद्र बहादुर सिंह सहित अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *