लकी ड्रा में मिला पुरस्कार , विजेताओं के खिल उठे चेहरे

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स/ रतन पाण्डेय

परतावल/ महराजगंज: नगर पंचायत परतावल अंतर्गत वार्ड नंबर 15 महंत अवैध नगर में श्री श्री मां अम्बे एवं वैष्णो दुर्गा पूजा समिति के माध्ययम से आयोजित लकी ड्रॉ का आयोजन सफलता पूर्वक सम्पन्न हुआ। इस विशेष कार्यक्रम में सैकड़ों भक्तों ने भाग लिया, जिसमें लोगों को आकर्षक इनाम भी मिले।

इस लकी ड्रॉ के तहत भाग्यशाली प्रतिभागियों को आयोजन समिति के संरक्षक जनार्दन चौरसिया एवम अध्यक्ष प्रमोद चौरसिया ,तेज प्रताप मोदनवाल,समिति के उपस्थित पदाधिकारी उदयभान गौड़, धनज्जय कसौधन, एडवोकेट संतोष मिश्रा,अमित कुमार वर्मा के साथ पूर्व जिला पंचायत सदस्य काशीनाथ सिंह ने विभिन्न प्रकार के पुरस्कार वितरित किए , जिसमे विजेता इस प्रकार से है ।


इलेक्ट्रिक स्कूटी- राधेश्याम गुप्ता नेवाजी बारी
पंखा-दिव्या जयसवाल परतावल चौराहा
साईकिल – अजय सैनी तिवारी टोला
मोबाइल- विजेंद्र गौतम तिवारी टोला
L E D 32 इंच- सुमित ग्राम सभा चौपरिया
मिक्सर मसीन – गोरख यादव ढाठर टोला
एवम घरेलू उपकरण, इलेक्ट्रॉनिक गैजेट्स और अन्य उपहार शामिल थे।

समिति द्वारा आयोजित इस अनोखी पहल ने दुर्गा पूजा में एक नया उत्साह और उमंग भरा रहा, जिससे न केवल भक्तों में उल्लास का माहौल बना, बल्कि धार्मिक आयोजन भी और अधिक यादगार हो गया। आयोजकों ने कहा कि इस प्रकार के कार्यक्रमों का मुख्य उद्देश्य धार्मिक संगठनों में लोगों की सक्रिय भागीदारी को बढ़ावा देना है।


पूजा के दौरान, सभी आवश्यक सुरक्षा और स्वास्थ्य प्रोटोकॉल का पालन किया गया और भक्तों को एक सुरक्षित और सुखद अनुभव प्रदान किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *