न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का हुआ समापन, विजेताओं को किया गया सम्मानित

उत्तर प्रदेश पनियरा महाराजगंज

अर्जुन चौधरी/हर्षोदय टाइम्स

पनियरा/महराजगंज- जनपद महराजगंज के विकास खंड पनियरा अंतर्गत ग्राम सभा जड़ार प्राथमिक विद्यालय पर आज 16 अक्टूबर 2024 को न्याय पंचायत स्तरीय बेसिक बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता एवं शैक्षिक समारोह के दूसरे दिन का शुभारंभ गोला क्षेपण जूनियर बालक वर्ग  से किया गया जिसमें क्रमशः उमेश यादव,  अनमोल यादव व कुलदीप ने अपना स्थान पक्का किया। चक्र क्षेपण में कुलदीप 74 फुट, उमेश 72 फीट व अनमोल ने 58 फीट फेंक कर क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय प्राप्त किया।

मानचित्र प्रतियोगिता में पल्लवी शर्मा प्रथम Ups जड़ार, प्रीति यादव Ups जड़ार द्वितीय व  सुमन Ups राजमन्दिर  ने अपना स्थान पक्का किया। अगले क्रम में सुलेख प्रतियोगिता में विनय प्रजापति प्रथम Ups मुड़िला चौधरी, शालू द्वितीय UPS  राजमन्दिर  व सोनम UPS मुड़िला  चौधरी ने तृतीय स्थान पक्का किया। कबड्डी बालक वर्ग में UPS जड़ार  विजेता व राजमंदिर उप-विजेता रहा। बालिका संवर्ग गोला क्षेपण में सीमा, सुमन द्वितीय व स्नेहा व गरिमा संयुक्त रुप से क्रमशः प्रथम, द्वितीय व तृतीय रही।

अगले क्रम में  प्राथमिक स्तर दौड़ 100 मीटर बालक व बालिका संवर्ग में सत्यम, अमन, लकी प्रथम द्वितीय व तृतीय स्थान आलिया, रोशनी व कृति ने प्रथम, द्वितीय व तृतीय स्थान प्राप्त किया। ऊंची कूद जूनियर  बालक संवर्ग में कुशाल, अनमोल व कुलदीप ने व बालिका  संवर्ग में सोनम, मधु व रुचि ने अपना स्थान बनाया।

खेल के अन्त में पुरस्कार  वितरण समारोह किया गया जिसमें न्याय पंचायत जड़ार के सभी सम्मानित ग्राम प्रधान लोगों के द्वारा सभी विजयी खिलाड़ियों को  स्वर्ण, रजत व कांस्य मेडल से सम्मानित कर उनको आगे बढ़ने का आशीर्वाद दिया

इस कार्यक्रम स्थल पर विभिन्न खेल प्रतियोगिताओं में नागेन्द्र, रामनिवास, यासमीन जहां, अजीत कुमार सिंह, जयप्रकाश  गौतम, रविन्द्र कुमार शर्मा, आशुतोष बालियान, कैलाश  गुप्ता, सुनीता शर्मा, मनीषा, विरेन्द्र कुमार, सन्त कुमार, सदानंद यादव, रामेश्वर मौर्य सहित सभी शिक्षकों ने बड़े मनोयोग के साथ बच्चों के बीच से अच्छी प्रतिभावों का चयन कर ब्लाक  स्तरीय खेल के लिए सूचीबद्ध किया।

अन्त में संकुल जड़ार के सभी  उपस्थित शिक्षकों को प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल ने  उनकी  गरिमामयी उपस्थिति के लिए धन्यवाद दिया। खेल का समापन खेल ध्वज का अवतरण कर किया गया ।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *