रोजगार परक योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर समय से ऋण देने का बैंकों को निर्देश

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

आवेदनों का तत्काल करें निस्तारण, समय से दें ऋण- डीएम

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महाराजगंज! महराजगंज के डीएम अनुनय झा की अध्यक्षता में कलक्ट्रेट सभागार में उद्योग बंधु व व्यापार बंधु की समीक्षा बैठक हुई। इसमें डीएम ने आवेदनों का समय से निस्तारण करते हुए रोजगारपरक योजनाओं में समय से ऋण देने का निर्देश दिया।

प्रधानमंत्री रोजगार सृजन कार्यक्रम, मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना, ओडीओपी सहित विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं की डीएम ने जानकारी ली।

उपायुक्त उद्योग ने बताया कि मुख्यमंत्री युवा स्वरोजगार योजना में भौतिक लक्ष्य 127 (246.46) के सापेक्ष 109 आवेदन विभाग द्वारा विभिन्न बैंकों को प्रेषित किए जा चुके हैं। इनमे अलग-अलग बैंकों द्वारा 56 आवेदनों को स्वीकृत किया गया है और 41 मामलों में ऋण वितरित भी किया जा चुका है। उन्होंने बताया कि ओडीओपी योजना के तहत 24 लक्ष्य (वित्तीय लक्ष्य 73 लाख मार्जिन मनी) के सापेक्ष 13 आवेदन बैंको को भेजे गए हैं, जिसमें 9 आवेदन को स्वीकृत करते हुए 8 मामलों में ऋण का वितरण अलग-अलग बैंकों द्वारा किया जा चुका है।

डीएम ने सभी बैंकों को विभिन्न रोजगारपरक योजनाओं में प्राथमिकता के आधार पर ऋण वितरण का निर्देश दिया। कहा कि आवेदनों के निस्तारण में अनावश्यक विलंब नहीं होना चाहिए।

डीएम ने डीसी वाणिज्य कर को व्यापार मंडलों के साथ लगातार समन्वय करते हुए व्यापारियों को जीएसटी रिटर्न भरने के लिए प्रेरित करने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमियों से उनकी समस्याओं को सुना और संबंधित अधिकारियों समस्या के त्वरित निराकरण को निर्देशित किया।

व्यापारियों द्वारा सिसवा-गोरखपुर और सिसवा-महराजगंज मार्ग पर बस परिचालन न होने का मुद्दा उठाया, जिस पर डीएम ने कहा कि शासन स्तर पर वार्ता की जा चुकी है। अत्यंत शीघ्र उक्त मार्गों पर बस सेवा आरंभ हो जाएगी। उन्होंने एआरएम रोडवेज को इस संदर्भ हुई प्रगति से अवगत कराने का निर्देश दिया। उन्होंने उद्यमियों की समस्याओं के निस्तारण को प्राथमिकता के आधार पर करने के लिए सभी अधिकारियों को निर्देशित किया। बैठक में सीडीओ अनुराग जैन, उपायुक्त उद्योग अभिषेक प्रियदर्शी, उपायुक्त वाणिज्य कर आरपी चौरसिया, सहायक आयुक्त राज्यकर प्रियंका श्रीवास्तव, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार मिश्रा सहित उद्योग और व्यापार मंडल के प्रतिनिधि-उद्यमी उपस्थित रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *