भुवना गाँव की संकरी गली में ट्राली दीवार से टकराई, जिला अस्पताल रेफर
हर्षोदय टाइम्स / बिमलेश कुमार पाण्डेय
महराजगंज। घुघुली थाना क्षेत्र के भुवना गाँव स्थित सूखापट्टी टोला में शुक्रवार सुबह दुर्गा प्रतिमा विसर्जन का जुलूस मातम में बदल गया। गाँव के काली मंदिर से निकली विसर्जन यात्रा के दौरान डीजे से लदी ट्राली बैक करते समय संकरी गली की दीवार से जा टकराई। टक्कर इतनी भीषण थी कि दीवार ढह गई और उसके मलबे में दबकर दो महिलाएँ गंभीर रूप से घायल हो गईं।
घायलों की पहचान कुरैशी (50) और संध्या (45) के रूप में हुई है। हादसे के बाद ग्रामीणों ने तुरंत मलबा हटाकर दोनों को बाहर निकाला और एम्बुलेंस से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र, घुघुली पहुँचाया। वहाँ डॉक्टरों ने उनकी नाजुक हालत को देखते हुए जिला अस्पताल रेफर कर दिया।
सूचना मिलते ही घुघुली पुलिस मौके पर पहुँची। थानाध्यक्ष कुंवर गौरव सिंह ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है। डीजे को कब्जे में लेकर आवश्यक कानूनी कार्यवाही शुरू कर दी गई है।

