अर्जुन चौधरी/हर्षोदय टाइम्स
पनियरा/महराजगंज- आज दिनांक 15 अक्टूबर 2024, मंगलवार को न्याय पंचायत स्तरीय बाल क्रीड़ा प्रतियोगिता का शुभारंभ पूर्व माध्यमिक विद्यालय जड़ार के खेल मैदान पर खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा के द्वारा बड़े ही धूम-धाम से किया गया।

इस प्रतियोगिता में सबसे पहले भारत स्काउट महात्मा गांधी दल के बच्चों द्वारा घोष दल के साथ खण्ड शिक्षा अधिकारी पनियरा को कार्यक्रम स्थल तक लाया गया तत्पश्चात स्वागत के क्रम में बी0 ई0 ओ 0 पनियरा को प्रधानाध्यापक नागेन्द्र द्वारा बैज व प्रभारी प्रधानाध्यापक प्रमोद कुमार पटेल द्वारा कैप लगाकर स्वागत किया गया। इसी क्रम में सभी प्रतिभाग कर रहे शिक्षक- शिक्षिकाओं को बैज लगाकर स्वागत किया गया तत्पश्चात बी0ई0ओ0 द्वारा खेल ध्वज फहरा कर खेल का शुभारंभ किया गया।


इस कार्यक्रम में संकुल जड़ार के कुल 15 विद्यालयों के प्राथमिक व पूर्व माध्यमिक विद्यालयों के लगभग 500 छात्रों ने खेल मैदान का फेरा लगाया। इसके तुरन्त बाद प्राथमिक स्तर 50 मीटर दौड़ बालक/बालिका संवर्ग को खण्ड शिक्षा अधिकारी शिवकुमार के द्वारा हरी झंड़ी दिखाकर शुरू किया गया। इस प्रतियोगिता में लकी P S मुड़िला चौधरी प्रथम, प्रियांशु P S जड़ार द्वितीय व श्याम सुंदर P S सोहरौना तिवारी तृतीय कुमारी कृति, रामपुर खुर्द साक्षी कम्मोजिट विद्यालय सोहरौना तिवारी, निशा प्राथमिक जड़ार ने अपना स्थान पक्का किया। इसी क्रम में 100 मीटर दौड़ में क्रमशः बालक/बालिका उमेश यादव, सचिन, कुनाल, कुमारी गरिमा, सरोजनी, सोनम ने अपना स्थान पक्का किया।
इस अवसर पर कैलाश गुप्ता, संदीप शर्मा, रामेश्वर मौर्य, अरुण कुमार, सुभाष चन्द्र वर्मा, राम निवास, अजीत कुमार सिंह, शम्स तबरेज, यासमीन जहां, राम अशीष, शशिकला पटेल, वीनू पटेल, जय प्रकाश गौतम , तेज प्रताप सिंह, विरेन्द्र कुमार भारती, आशुतोष बालियान , बालकरन गौतम, दिलीप कुमार , सदानंद यादव, सूर्य कान्त यादव, जगजीवन, पूनम गुप्ता, अरुंधती, सुनीता शर्मा सहित सभी विद्यालयों से आये हुए शिक्षक मौजूद रहे। यह खेल प्रतियोगिता कल दिनांक 16 अक्टूबर 2024, बुधवार को समाप्त होगा।

