हर्षाेदय टाइम्स/ हरि प्रकाश पांडे
आनंद नगर /महाराजगंज : ( 30 जून 2024) : जनपद के निचलौल में स्थित राजेंद्र प्रसाद ताराचंद महाविद्यालय में जनपद स्तरीय स्काउट रैली आयोजन किया गया था । उक्त रैली में सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के स्काउट के बच्चों ने बढ़-चढ़कर के हिस्सा लिया। जिला विद्यालय निरीक्षक ने टावर निर्माण एवं अन्य प्रतिभा प्राप्त करने के लिए विशेष रूप से स्काउट बच्चों एवं अध्यापक जनार्दन यादव व ओमप्रकाश जी को सम्मानित किया ।
सेठ आनंदराम जयपुरिया इंटर कॉलेज के सभी बच्चों को प्रधानाचार्य साकिर हुसैन एवं संयुक्त सचिव मेजर सूबेदार यादव के द्वारा सम्मानित किया गया ।
कार्यक्रम में प्रमुख रूप से उप प्रधानाचार्य एनसीसी के लेफ्टिनेंट श्रीकांत गौर नितेश कुमार सिंह सरद चंद पांडे राजीव कुमार गुप्ता दयानंद यादव अजय कुमार पाठक प्रमोद कुमार के साथ अन्य अध्यापकों ने भी बढ़-कर करके हिस्सा लिया ।


