सिद्धार्थ नगर जिले के शोहरतगढ़ क्षेत्र के कोटिया बाजार का मामला
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सिद्धार्थ नगर/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) : सिद्धार्थनगर जिले के शोहरतगढ़ थाना क्षेत्र के कोटिया बाजार में शनिवार दोपहर चलती बाइक पर पटाखों के विस्फोट से दो युवक बुरी तरह से घायल हो गए।
पुलिस की प्रारंभिक जांच के अनुसार दो युवक व्यक्तिगत उपयोग के लिए पटाखे खरीद कर मोटरसाइकिल से भारत से नेपाल जा रहे थे तभी अचानक विस्फोट हुआ और दोनों घायल हो गए। इन दोनों में राहुल गुप्ता और दुर्गेश चौधरी नेपाल के तौलिहवा जिले के निवासी बताए जाते हैं । इनमें से राहुल गुप्ता के पैर में गंभीर चोट आई है, और दोनों का इलाज नजदीकी अस्पताल में चल रहा है।
हालांकि कुछ लोगों ने यह भी दावा किया कि विस्फोट मोटरसाइकिल के कार्बोरेटर फटने की वजह से हुआ था, पुलिस ने जांच के बाद पटाखों के विस्फोट को कारण माना है।
इस संबंध में पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़, सुजीत कुमार राय ने बताया कि मामले की पूरी जांच की जा रही है। राहुल गुप्ता के पैर में चोट लगी है। दोनों को इलाज के लिए नजदीकी अस्पताल में भर्ती कराया गया है जहां दोनों की स्थिति अब खतरे से बाहर है।
सुजीत कुमार राय पुलिस क्षेत्राधिकारी शोहरतगढ़ जनपद सिद्धार्थ नगर यूपी
