काकोरी ट्रेन शताब्दी एक्शन का धूमधाम से महोत्सव कल

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो

महराजगंज जनपद में दिनांक 09 अगस्त 2024 को काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव को धूमधाम से मनाया जायेगा।

इस अवसर पर जनपद के मैरेज लॉन में मुख्य कार्यक्रम का आयोजन किया जायेगा। जिसमे काकोरी ट्रेन एक्शन के बलिदानियों को श्रद्धांजलि दिया जायेगा। इस अवसर पर काकोरी ट्रेन एक्शन पर एक चित्र प्रदर्शनी का भी आयोजन किया जाएगा, जिसमे काकोरी के बलिदानियों से संबंधित प्रमुख घटनाओं और उनके योगदान को प्रदर्शित किया जाएगा। साथ ही विभिन्न विद्यालयों की छात्राओं द्वारा रंगोली भी बनाई जाएगी और एसएसबी व एनसीसी द्वारा बैंड वादन किया जाएगा।

काकोरी बलिदानियों को श्रद्धांजलि देने हेतु स्वास्थ्य विभाग द्वारा रक्तदान शिविर का आयोजन किया जाएगा, जिसमे काकोरी ट्रेन एक्शन के 100 वर्ष पूरे होने के अवसर पर 100 यूनिट रक्तदान किया जाएगा। कार्यक्रम में भूतपूर्व सैनिकों के राष्ट्र के प्रति उनके अमूल्य योगदान हेतु सम्मानित भी किया जाएगा।

इसके अतरिक्त सभी स्कूलों और मदरसों में प्रभात फेरी का आयोजन किया जाएगा। अलग-अलग स्थलों पर खेल प्रतियोगिताओं का आयोजन होगा और शहीद स्मारकों पर स्वच्छता कार्यक्रम चलाए जाएंगे।

जिलाधिकारी श्री अनुनय झा ने कहा कि भारतीय स्वतंत्रता संग्राम में हमारे क्रांतिकारी बलिदानियों का योगदान अतुलनीय है। काकोरी ट्रेन एक्शन भारतीय स्वतंत्रता आंदोलन में एक मील का पत्थर था और इस घटना में शामिल क्रांतिकारियों को श्रद्धांजलि देने हेतु काकोरी ट्रेन एक्शन शताब्दी महोत्सव का आयोजन केंद्र और राज्य सरकार द्वारा किया जा रहा है। इसी कड़ी में जनपद में भी व्यापक स्तर पर विभिन्न कार्यक्रमों का आयोजन कर हमारे वीर बलिदानियों को श्रद्धांजलि दिया जायेगा।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *