हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो महराजगंज
परतावल/ महराजगंज । कुशीनगर जिले के रामकोला थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाली युवती की शादी एक युवक से तय हुई। युवती के पिता ने बताया कि युवती का पहले से प्रेम-प्रसंग श्यामदेउरवां थाना क्षेत्र के एक गांव के रहने वाले युवक से चल रहा था। युवक को जैसे ही अपनी प्रेमिका की शादी के बारे में पता लगा तो वह बौखला उठा।
उसके बाद प्रेमी ने युवती के होने वाले पति का नंबर ढूंढ कर उसे दोनों के प्रेम प्रसंग के बारे में बता दिया। फोन के बाद होने वाला पति जानकारी पर हैरान रह गया अब दोनों का रिश्ता अब टूटने के कगार पर आ चुका है।
मालूम हो कि युवती के परिजन लगभग दस दिन पहले परतावल पुलिस चौकी पर गए और वह यह जानना चाहते थे कि युवती के होने वाले पति का नंबर युवक काे कैसे हासिल हुआ।
युवती के पिता ने युवक के विरुद्ध पुलिस को तहरीर दी है। युवती के पिता ने बताया कि इससे पहले भी आरोपी युवक दो शादियां तोड़वा चुका है। मेरी लड़की बात नहीं कर रहा है तो वह धमकी दे रहा है और आत्महत्या करने की बात कह रहा है। रविवार को पुलिस ने आरोपी युवक के पिता को चौकी पर बुलाकर पूछताछ करना शुरू कर दिया है।
चौकी प्रभारी मनीष पटेल ने बताया कि मामले में दोनों पक्ष आपस में बातचीत किया जा रहा है। आरोपी युवक घर से फरार है। युवती के पिता का कहना है कि जब युवक आएगा तभी कोई निर्णय लिया जाएगा।
