नगर पंचायत परतावल में दशहरा पर्व पर श्रद्धालुओ की  लगी भीड़

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

हर्षोदय टाइम्स / रतन पाण्डेय

परतावल/ महराजगंज: नगर पंचातय परतावल में आज दशहरा पर्व पर बहुत विशाल मेला लगा हुआ है और भारी संख्या में श्रद्धालुओं मेले का आनंद उठाने के लिए अपने परिवार के साथ आए , नगर में चारों तरफ भीड़ ही भीड़ है।

लोग दूर-दूर से परतावल मे मां जगदंबा के दर्शन के लि आए हैं जिससे चारो ओर भक्तों की भीड़ उमड़ती दिखाई दे रही है। कई लोग धार्मिक रीति-रिवाजों का पालन करते हुए पूजा-अर्चना, दान और अनुष्ठान करते नजर आ रहे  हैं।श्रद्धालु मां दुर्गा के प्रति आस्था व्यक्त करते हुए मां को कपूर, अगरबत्ती, जलाते नजर आए और कुछ श्रद्धालु भजन-कीर्तन, मंत्रोच्चारण  आदि में शामिल हुए हैं। मेला को बृहत व सुन्दर बनाने में  दुकानें सजी हुई है एवं, धार्मिक वस्त्र, प्रसाद और विविध प्रकार के धार्मिक सामान की भी भरमार लगी हुई है, जो मेलों की रौनक को और भी  बढ़ा रही हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *