त्योहारों के मद्देनजर सुरक्षा एजेंसियां अलर्ट,भारत-नेपाल सीमा पर खास इंतजाम, ड्रोन कैमरे से हो रही है निगहबानी

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

सोनौली/ महराजगंज! नवरात्रि पर्व पर्व धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार अलर्ट दिख रही है।भारत-नेपाल सीमा पर भी टेथर्ड ड्रोन कैमरे से नजर रखी जा रही है।

बता दें कि नवरात्रि के पर्व पर धार्मिक स्थलों की सुरक्षा को लेकर यूपी सरकार अलर्ट दिख रही हैं। एक तरफ जहां लखनऊ, अयोध्या समेत गोरखपुर में ड्रोन कैमरों से नजर रखी जाएंगी ताकि प्रदेश में कोई भी अप्रिय घटना न हो सके तो वहीं महाराजगंज जनपद में भी सुरक्षा कर्मियों द्वारा ड्रोन कैमरे के साथ-साथ फ्लैग मार्च भी किया जा रहा है।

त्योहारों के मद्देनजर महराजगंज पुलिस प्रशासन ने भी कमर कस ली है और सुरक्षा के लिये कई तरह के अभियान चलाये जा रहे हैं।

नवरात्र और विजयदशमी पर्व के साथ-साथ धार्मिक स्थलों पर कोई भी अनहोनी घटना ना हो इसको लेकर सरकार पूरी तरह अलर्ट है। इसको देखते हुए पूरे प्रदेश में सुरक्षा एजेंसियां पूरी तरह मुस्तैद दिख रही हैं।

जनपद में कुल 1261 दुर्गा पंडाल

जानकारी के मुताबिक जनपद में कुल 1261 दुर्गा पंडाल बने हुए हैं। इसको देखते हुए पुलिसकर्मी अलर्ट हैं। भारत-नेपाल सीमा पर भी एसएसबी जवानों के साथ, पुलिस तथा अन्य सुरक्षा एजेंसियां मुस्तैद दिख रही हैं।

सीमा पर सुरक्षा एजेंसियों द्वारा सघन चेकिंग अभियान

नेपाल से हर आने जाने वालों की सघन तलाशी ली जा रही है। पगडंडियों पर भी विशेष नजर रखी जा रही है।

भारत-नेपाल सीमा पर कड़ी सुरक्षा

पूरे सरहद की ड्रोन कैमरे से निगरानी की जा रही है जिससे कोई भी आतंकी या देश विरोधी तत्व खुली सीमा का फायदा उठाकर सीमा पार करके भारत में प्रवेश न कर सके।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *