हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
सोनौल/ महराजगंज !लोकसभा चुनाव के मद्देनजर महराजगंज जिले से सटी भारत-नेपाल की समूची सीमा 29 मई की रात 12 बजे से एक जून को मतदान समाप्त होने तक सील रहेगी। केवल आपातकालीन सेवा में एम्बुलेंस, टिकट यात्री, शादी-विवाह के लिए आने-जाने वाले वाहन और विदेशी एवं अंतर्राज्यीय यात्रियों को छूट मिलेगी। एक जून को सोनौली बॉर्डर पूरी तरह सील रहेगा।
नेपाल के गृह मंत्रालय ने रूपंदेही जिला प्रशासन को इसके लिए दिशा निर्देश जारी किया है। नेपाल गृह मंत्रालय के आदेश पर रूपंदेही जिले के प्रमुख जिलाधिकारी गणेश आर्याल ने सीमावर्ती क्षेत्र के अधिकारियों को पत्र भेजकर इस संबंध में जानकारी दी है। इसमें तीन दिन सीमा सील रखने के निर्देश हैं। इस दौरान वाहनों का आवागमन पूर्ण रूप से ठप रहेगा। इस आदेश के बाद नेपाल प्रशासन ने सीमा पार बेलहिया के राष्ट्रीय राजमार्ग पर वाहनों की जांच पड़ताल तेज कर दी है। नेपाल से भारत जाने वाले ट्रक चालकों
को बंदी की सूचना दी जा रही है।
रूपंदेही जिले के सहायक जिलाधिकारी चिरंजीवी राना ने बताया कि भारतीय सीमा क्षेत्र में लोकसभा चुनाव के मद्देनजर 29 मई की रात 12 बजे से 1 जून को मतदान होने तक भारत-नेपाल की महराजगंज जिले से सटी समूची सीमा सील रहेगी।