हर्षोदय टाइम्स/विवेक कुमार पाण्डेय
(भिटौली) महराजगंज: विकासखंड परतावल के तरकुलवा तिवारी निवासी मनीष तिवारी पुत्र कमलेश तिवारी को प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के जन्मदिन के अवसर पर केजीएमयू लखनऊ में उत्कृष्ट भाषण के लिए सम्मानित किया गया । किंग जॉर्ज मेडिकल यूनिवर्सिटी (केजीएमयू) के पैरामेडिकल संकाय में गुरुवार को आयोजित इंडक्शन समारोह यादगार बन गया। अवसर था प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के जन्मदिवस पर आयोजित उत्कृष्ट भाषण प्रतियोगिता के विजेताओं को सम्मानित करने का।
मुख्य अतिथि, पूर्व उपमुख्यमंत्री डॉ. दिनेश शर्मा ने पैरामेडिकल 2023 सत्र के छात्र प्रतिनिधि डॉ. मनीष तिवारी को मुख्य विजेता के रूप में सम्मानित किया। इस दौरान संकाय की डीन प्रो. (डॉ.) सोनिया नित्यानंद ने प्रशस्ति-पत्र भेंट कर उनका हौसला बढ़ाया।
मंच पर डीन, पैरामेडिकल डॉ. के.के. सिंह, प्रो. वाइस चांसलर प्रो. (डॉ.) अभिजीत कौर तथा पूर्व डीन प्रो. (डॉ.) अनिल निशचल की गरिमामयी उपस्थिति ने कार्यक्रम की शोभा को और बढ़ा दिया।
समारोह का माहौल तालियों की गड़गड़ाहट और उत्साह से गूंज उठा। सम्मान पाकर छात्र-छात्राओं में आत्मविश्वास और नई ऊर्जा का संचार हुआ।

