हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
भिटौली/ महराजगंज। आज दिन सोमवार को श्री शिवजपत सिंह जनता इंटर कॉलेज के संस्थापक प्रबंधक रहे स्व.शिवजपत सिंह की 42वीं पुण्यतिथि मनाई गई । इस अवसर पर विद्यालय प्रांगण में स्थापित आदमकद मूर्ति पर विद्यालय के प्रबंधक एवं कांग्रेस जिलाध्यक्ष शरद कुमार सिंह सहित सभी गणमान्य लोग एवं अध्यापक अध्यापिका ने माल्यार्पण कर पुस्पार्चन किया।
कार्यक्रम की अध्यक्षता अभिभावक शिक्षक संघ के अध्यक्ष तेज बहादुर पांडेय ने किया। कार्यक्रम के मुख्य अतिथि पूर्व प्रमुख संजय प्रसाद ने कहा कि स्वर्गीय शिवजपत सिंह जी एक ऐसे महान पुरुष थे जिन्होंने इस पिछड़े क्षेत्र में शिक्षा की ज्योति जलाने के लिए अपना पूरा जीवन समर्पित किया। उनके द्वारा किए हुए त्याग और समर्पण से बने हुए विद्यालयों से अनेकों छात्र-छात्राएं अपने भविष्य को प्रकाशवान कर क्षेत्र और जनपद का का मान बढ़ा रहे हैं। यही उनके लिए सबसे बड़ी श्रद्धांजलि है। पूर्व प्रमुख घुघली श्रवण सिंह ने भी संबोधन कर स्वर्गीय शिव जपत सिंह के त्याग,योगदान एवं समर्पण पर प्रकाश डाला।
इस अवसर पर गोपाल शाही, प्राचार्य डॉ. एस. एन. पाण्डेय, प्रधानाचार्य व्यास मुनि सिंह, प्रधानाचार्या मनीषा पांडेय, महेन्द्र सिंह, राजेश सिंह,घनश्याम वर्मा , रामबेलास सिंह, राजेश शुक्ला, नीरज नयन सिंह, वीरेंद्र रिछारिया, रितेश कुमार सिंह, पूर्व प्रधानाचार्य गोपीनाथ पटेल, रंजन लाल श्रीवास्तव, गामा प्रसाद, शत्रुंजय सिंह, राजेश मणि त्रिपाठी, महेन्द्र पांडेय, आशुतोष त्रिपाठी आदि मौजूद रहे।