हर्षोदय टाइम्स/बिमलेश कुमार पाण्डेय
घुघली (महराजगंज)। घुघली थाना क्षेत्र के पुरैना चौराहे से निचलौल मार्ग पर लगभग तीन सौ मीटर दूर नहर पुलिया के नीचे बुधवार सुबह एक युवक का शव मिलने से इलाके में सनसनी फैल गई। सूचना पाकर पुलिस मौके पर पहुंची और शव को बाहर निकलवाकर आवश्यक कार्रवाई शुरू की।
प्राथमिक जांच में पुलिस को जानकारी मिली कि मृतक युवक मंगलवार रात करीब 10 बजे शराब के नशे में पुलिया पर लेटा हुआ देखा गया था। आशंका जताई जा रही है कि नशे की हालत में उसका संतुलन बिगड़ गया और वह पुलिया से नीचे गिरकर नहर में डूब गया।
स्थानीय लोगों ने बताया कि पुलिया से लगभग 100 मीटर की दूरी पर स्थित देशी शराब की दुकान पर मृतक का अक्सर आना-जाना था। पुलिस ने शव की शिनाख्त श्यामबदन चौहान पुत्र सुरेश चौहान निवासी ग्राम खुड़री थाना कोठीभार (वर्तमान पता ग्राम बैरिया थाना घुघली) के रूप में की है।
पुलिस ने पंचनामा की कार्रवाई पूरी कर शव को पोस्टमार्टम हेतु जिला अस्पताल भेज दिया है। फिलहाल घटना की जांच जारी है।

