हर्षोदय टाइम्स/अर्जुन चौधरी
गोरखपुर/उत्तर प्रदेश – प्राणी उद्यान गोरखपुर चिड़ियाघर में 2 अक्टूबर से 8 अक्टूबर तक वन्य प्राणि सप्ताह का आयोजन किया जा रहा है जिसमें प्रत्येक दिन अलग-अलग प्रतियोगिताएं होंगी जिसमें विभिन्न विद्यालयों के छात्र एवं छात्राएं प्रतिभाग कर रहें हैँ।
कार्यक्रम के संयोजक एवं प्राणि उद्यान के पशु चिकित्साधिकारी डॉo योगेश प्रताप सिंह ने बताया कि प्राणी उद्यान के निदेशक विकास यादव के निर्देशन में आज विभिन्न स्कूलों से आए हुए बच्चों ने पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया। अलग-अलग उम्र एवं कक्षाओं के लगभग 135 बच्चों ने आज पेंटिंग प्रतियोगिता में प्रतिभाग किया ।
पेंटिंग का थीम वन्यजीव एवं पर्यावरण संरक्षण था-
कार्यक्रम में क्षेत्रीय वन अधिकारी जी पी राय व गौरव वर्मा, डॉ रवि यादव उप क्षेत्रीय वन अधिकारी रोहित सिंह सहित अन्य अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद रहे तथा अपनी अहम भूमिका निभाए।
वन्य प्राणि सप्ताह के अवसर पर 2 से 8 अक्टूबर तक प्राणी उद्यान भ्रमण पर आने वाले सभी विद्यार्थियों को नि:शुल्क प्रवेश दिया जा रहा है साथ ही साथ उनको प्राणी उद्यान में स्थापित 7D थिएटर के प्रवेश दर पर भी 50% का छुट दिया जा रहा है।