हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। श्यामदेउरवा थाना क्षेत्र के नटवा जंगल गांव में गुरुवार की सुबह उस समय हाहाकार मच गया, जब सांप के डंसने से एक 80 वर्षीय बुजुर्ग महिला की मौत हो गई। घटना से पूरे परिवार और गांव में शोक की लहर दौड़ गई है।

जानकारी के मुताबिक, नटवा के नौका टोला निवासी हँसराजी भारद्वाज (80 वर्ष) रोज की तरह सुबह घर के पीछे लकड़ी बीनने गई थीं। उसी दौरान झाड़ियों में छिपे सांप ने उन्हें डंस लिया। परिजनों ने तत्काल स्थिति को समझते हुए उन्हें गंभीर हालत में गोरखपुर स्थित बीआरडी मेडिकल कॉलेज ले जाया गया। लेकिन उपचार के दौरान महिला ने दम तोड़ दिया।
हँसराजी अपने पीछे एक पुत्र जियुत (40 वर्ष) और दो पुत्रियां जोखना एवं आरती को छोड़ गई हैं। बुजुर्ग महिला की मौत से परिवार में कोहराम मच गया है। परिजनों का रो-रोकर बुरा हाल है और गांव में भी गमगीन माहौल व्याप्त है।
