हर्षोदय टाइम्स ब्यूरो
महराजगंज। विकास खंड पनियरा क्षेत्र के ग्राम पंचायत विशुनपुरा में किसानों को चकरोड पर अतिक्रमण के कारण भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है। गांव के पूरब दिशा में गोपाल गौड़ के खेत से रामकेवाल वर्मा , महंथ पाण्डेय, दरोगा पाण्डेय कृष्ण मुरारी पाण्डेय उद्धव पाण्डेय तथा शेषमणि पाण्डेय के खेत तक जाने वाले चकरोड पर कुछ लोगों ने कब्जा कर लिया है।
इस अतिक्रमण के चलते अब खेत तक ट्रैक्टर नहीं पहुंच पा रहा, जिससे बुवाई का कार्य प्रभावित हो गया है। किसानो ने इस समस्या के समाधान के लिए मुख्यमंत्री पोर्टल पर शिकायत दर्ज कर कार्रवाई की मांग की है।
ग्रामीणों का कहना है कि अगर शीघ्र अतिक्रमण नहीं हटाया गया तो आने वाले दिनों में खेती का कार्य पूरी तरह ठप पड़ जाएगा। अब देखना यह है कि प्रशासन किसानों की इस समस्या पर कितनी जल्द कार्रवाई करता है।

