अर्जुन चौधरी/हर्षोदय टाइम्स
वाराणसी: सम्पूर्णानंद संस्कृत विश्वविद्यालय के पत्रकारिता एवं जनसंचार विज्ञान विभाग के स्नातकोत्तर गेस्ट प्रोफेसर राहुल सिंह को कार्य मुक्त कर दिया गया है। प्रोफेसर का 30 जुलाई को सोशल मीडिया पर एक ऑडियो सामने आया था जिसमें वो एक व्यक्ति से अभद्र भाषा में बात कर रहे थे। इस पर हुई शिकायत के बाद बनी विश्वविद्यालय की जांच कमेटी की जांच रिपोर्ट के आधार पर कुलपति की संस्तुति के बाद कुलसचिव राकेश कुमार ने उन्हें सेवा मुक्त करते हुए, इस आशय का लेटर जारी कर दिया है। पूर्व छात्रों ने बताया राहुल सिंह को कई बार निलंबित किया जा चुका है और सेवा मुक्त भी, लेकिन प्रैक्टिकल से ठीक पहले वो विभाग में नजर आने लगते हैं।
सामाजिक विभाग के संकायाध्यक्ष ने की पुष्टि। इस संबंध में जब सामाजिक विज्ञान विभाग के HOD राजनाथ सिंह से बात की तो उन्होंने बताया- हाल ही में एक ऑडियो वायरल हुआ था जिसमें अभद्रता की बात सामने आई थी। इसे संज्ञान में लेते हुए कुलसचिव ने कुलपति के निर्देश पर सेवा मुक्त कर दिया है। वहीं जब उनसे पूछा गया कि क्या पूर्व में भी इनके ऊपर कोई कार्रवाई हुई थी, तो उन्होंने बताया कि एक छात्र से इससे पहले अभद्रता का मामला सामने आया था पर उन्होंने माफी मांग ली थी।
राजनाथ सिंह ने बताया कि सम्भवत: उसी छात्र से दोबारा अभद्रता करने का ऑडियो वायरल हुआ है फिर उन्हें सेवा मुक्त कर दिया गया है। वहीं विश्वविद्यालय की इस कार्रवाई से हड़कंप मचा हुआ है।