पगडंडी रास्ते से नेपाल से भारत में घुसपैठ की कोशिश में दो बांग्लादेशी गिरफ्तार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी ब्यूरो

महाराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): : एसएसबी ने बुधवार को दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा, जो पगडंडी रास्ते से नेपाल से भारत में घुसपैठ करने की कोशिश कर रहे थे। उन्होंने ढाका से काठमांडू होते हुए नवलपरासी पहुंचने का दावा किया है।

बता दें कि नेपाल से भारत में अवैध रूप से घुसपैठ करने की कोशिश करते समय बुधवार को एसएसबी जवानों ने दो बांग्लादेशी नागरिकों को धर दबोचा।  “महराजगंज जिले के बरगदवा थाना क्षेत्र की सीमा पर दोनों पकड़े गए” । गिरफ्तार दोनों बांग्लादेशी नागरिक दो दिन पूर्व ढाका से काठमांडू होते हुए नवलपरासी पहुंचे थे। नेपाल में दलालों ने दोनों को दिल्ली पहुंचाने का ठेका लिया था।

एसएसबी 22वीं वाहिनी महराजगंज की टीम ने बरगदवा में खुफिया सूचना पर बुधवार को पिलर संख्या 508/14 भारत-नेपाल सीमा पर घेराबंदी की। इस दौरान अवैध रूप से नेपाल के रास्ते भारत में प्रवेश करते समय दो बांग्लादेशी नागरिकों को पकड़ा गया। पकड़े गए दोनों ने अपना नाम अहमद रूबेल व एमडी खुकान बताया। दोनों के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट मिला है। अहमद रूबेल का पासपोर्ट संख्या-A15244844 व एमडी खुकान का पासपोर्ट संख्या-A00101450 है। दोनों के पास भारत में प्रवेश का कोई वैध कागजात नहीं मिला।

शुरुआती पूछताछ में दोनों बांग्लादेशी नागरिकों ने बताया कि दो दिन पूर्व वे ढाका (बांग्लादेश) से काठमांडू होते हुए नवलपरासी पहुंचे थे। वहां पर कुछ दलाल उनसे मिले और दोनों को दिल्ली पहुंचाने का जिम्मा लिया। दलालों के बहकावे में आने के बाद ये दोनों पगडंडी के रास्ते बरगदवा सीमा से भारत में प्रवेश करने की कोशिश कर रहे थे कि दोनों दबोच लिए गए।

इस संबंध में 22वीं वाहिनी एसएसबी के कमांडेंट शंकर सिंह ने कहा कि अवैध तरीके से भारत में प्रवेश करते हुए दो बांग्लादेशी नागरिकों को हिरासत में लिया गया है। दोनों के पास से बांग्लादेश का पासपोर्ट भी बरामद हुआ है। दोनों से गहन पूछताछ चल रही है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *