हर्षोदय टाइम्स / आनंद पाण्डेय
परतावल / महराजगंज। विकाश खण्ड परतावल अंतर्गत हरपुर तिवारी-श्यामदेउरवां रोड पर स्थित ग्राम सभा बैरिया में नहर की पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से दुर्घटना की आशंका काफी बढ़ गई है। पुलिया के सतह का कुछ भाग टूट गया है।
मालूम हो कि इस रास्ते से होकर सैकड़ो की संख्या में लोग प्रतिदिन कटहिया टोला और बनहवां पिपरा जातें हैं । यह पुलिया इन दोनों गांव में जाने का मुख्य मार्ग है। यही नहीं नहर में पानी आ जाने के कारण इस पुल से सैकड़ों विद्यार्थियों की आवाजाही मुसीबत बन गई है ।
पुलिया के क्षतिग्रस्त होने से स्कूली बच्चे तथा स्थानीय ग्रामीणों के के लिया यह रास्ता दुर्घटना का मार्ग बन गया है।

