महराजगंज। मौनी अमावस्या स्नान पर्व के दृष्टिगत जिलाधिकारी अनुनय झा और पुलिस अधीक्षक सोमेंद्र मीणा द्वारा त्रिमुहानी घाट का निरीक्षण किया गया।
जिलाधिकारी महोदय ने घाट पर भ्रमण कर सुरक्षा व्यवस्था सहित श्रद्धालुओं के लिए किए गए इंतजामों का को देखा। जिलाधिकारी महोदय ने घाट पर प्रकाश, मोबाइल शौचालय, गोताखोर आदि की व्यवस्था को सुनिश्चित करने हेतु एसडीएम सदर को निर्देशित किया। पुलिस अधीक्षक महोदय ने घाट पर पर्याप्त संख्या में पुलिस कर्मियों की तैनाती करने का निर्देश दिया। उन्होंने स्नान के दौरान ट्रैफिक व्यवस्था को सुचारू रखने हेतु भी आवश्यक निर्देश दिया।
निरीक्षण के दौरान एसडीएम सदर रमेश कुमार, बीडीओ सदर अतुल कुमार, ईओ नगर पालिका महराजगंज आलोक कुमार सहित अन्य सम्बन्धित अधिकारी उपस्थित रहे।
