बरामद सामान को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम को सुपुर्द
उमेश चन्द्र त्रिपाठी
सोनौली/ महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स): ! सोनौली कोतवाली पुलिस और एसएसबी 66 वीं वाहिनी के संयुक्त आपरेशन में खनुआ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बजरडिहवा गांव में बने एक गोदाम में तस्करी के लिए अवैध रूप से रखा गया 41 बंडल कपड़ा और 76 वोरी चीनी बरामद किया गया है। हालांकि मौके से गोदाम मालिक फरार होने में कामयाब हो गया। बरामद सामान को पुलिस ने अग्रिम कार्रवाई के लिए कस्टम नौतनवां को सुपुर्द कर दिया है। बरामद सामान की कीमत लाखों में बताई गई है।
बता दें कि सोनौली कोतवाली क्षेत्र अंतर्गत खनुआ पुलिस चौकी का यह क्षेत्र तस्करी का हब बन चुका है। नेपाल सीमा से सटा यह क्षेत्र तस्करी के लिए पूरी तरह से मुफीद माना जाता है। इस क्षेत्र में पुलिस से लेकर एसएसबी के जवान दिन-रात गश्त पर लगे रहते हैं पर तस्करी रूकने का नाम नहीं ले रहा है। यहां तस्कर पूरी तरह से बेखौफ हैं। उन्हें किसी का भी डर और भय नहीं रहता है। यह तस्कर इस सीमा पर बेखौफ होकर तस्करी को अंजाम देते रहते हैं।
बीते मंगलवार को सोनौली पुलिस को मुखबिर द्वारा सूचना मिली कि खनुआ पुलिस चौकी क्षेत्र अंतर्गत बजरडिहवा गांव के एक गोदाम में भारत से नेपाल तस्करी के लिए भारी मात्रा में कपड़ा और चीनी रखा गया है। सूचना मिलते ही कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह के नेतृत्व में पुलिस और एसएसबी के जवानों एक टीम गठित कर उक्त गोदाम में छापा मारकर 41 गांठ कपड़ा और 76 बोरी चीनी बरामद किया गया। बरामद सामान की कीमत लाखों रुपए बताई गई है। बरामद सामान को अग्रिम विधिक कार्रवाई के लिए नौतनवां कस्टम को सुपुर्द कर दिया गया है।
इस संबंध में सोनौली कोतवाली प्रभारी अंकित कुमार सिंह का कहना है कि उपरोक्त सामानों को बरामद कर लिया गया है हालांकि गोदाम मालिक पुलिस के पहुंचने से पहले ही फरार होने में कामयाब हो गया है। पुलिस गोदाम मालिक की तलाश में सक्रियता से जुटी हुई है। बरामदगी के समय नौतनवां के नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव भी मौजूद रहे।