नौतनवां के भुण्डी मोहल्ले से तस्करी का भारी मात्रा में कपड़ा बरामद,मौका मिलते ही तस्कर फरार

उत्तर प्रदेश महाराजगंज

उमेश चन्द्र त्रिपाठी

नौतनवां/महराजगंज (हर्षोदय टाइम्स) :  नगर के भुण्डी मोहल्ले में बीती रात लगभग 11 बजे राजस्व और पुलिस टीम ने छापेमारी कर कपड़ो की भारी खेप के साथ चार मोटरसाइकिल भी बरामद किया है। जबकि इस छापेमारी में कोई तस्कर पुलिस के हाथ नही लगा।

गौरतलब है कि नौतनवां के भुण्डी मोहल्ले में बीती रात तस्करी की सूचना पर नायब तहसीलदार सौरभ श्रीवास्तव और नौतनवां थाना प्रभारी धर्मेन्द्र सिंह के निर्देश पर राजस्व व पुलिस टीम ने बीती रात्रि लगभग 11 बजे भुण्डी मोहल्ले में छापेमारी की। इस दौरान पुलिस के हाथ कोई तस्कर नही लगा लेकिन टीम ने भारी मात्रा में कपड़ों की विभिन्न किस्म और 4 मोटर साइकिल क्रमशः यूपी 56 ए जेड 6790, यूपी 56 ए डब्लू 2416, यूपी 56 ए एफ 1196 और यूपी 55 एच 2707 बरामद किया है।

टीम ने ग्लूमीन तेल 250 बण्डल, उलेन सूट का कपड़ा 24 पीस, यूनीकोन प्लस 90 बंडल, पर्दा 119 पीस, जार्जेट थान 45 पीस, आरजी साड़ी 180 पीस, देवांगी सूट 84 पीस, पापलीन कपड़े की थान 36 पीस, वाटर एसिड 59 पीस, शर्ट जोनिक्स 114 पीस, विंस शर्ट 389 पीस, लक्ष्मी रमन साड़ी 120 पीस, ड्रैगन विंग्स ब्लाऊज 540 पीस, साड़ी 26 पीस, सूट 80 पीस, विन्स शर्ट 252 पीस, सुपर जोज शर्ट 51 पीस बरामद हुआ है।

नौतनवां पुलिस ने बरामद मोटर साइकिल मय सामान के धारा 113 के तहत कार्यवाही करते हुए कस्टम नौतनवां को सुपुर्द कर दिया है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *