हर्षोदय टाइम्स / विवेक कुमार पाण्डेय
महराजगंज : भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा राजा में पूर्व माध्यमिक विद्यालय में अज्ञात चोरों द्वारा विद्यालय परिसर में घुसकर की गई चोरी। प्रधानाध्यापक ने प्रार्थना पत्र देकर कार्रवाई की मांग की है।
जानकारी के अनुसार भिटौली थाना क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत सिसवा राजा पूर्व माध्यमिक विद्यालय में हुए चोरी के मामले में प्रधानाध्यापक धर्मेंद्र कुमार ने भिटौली थाने पर प्रार्थना पत्र देकर बताया कि विद्यालय में घुसकर अज्ञात चोर दो नल खोल ले गए तथा जंगला पर लगा जाली तोड़कर उठा ले गए। वहीं प्रधानाध्यापक ने बताया कि विद्यालय परिषद में लगे पौधों को तोड़ दें रहे है तथा परिसर में बैठकर लोग जुआ खेलते हैं। प्रधानाध्यापक ने प्रार्थना पत्र देकर कार्यवाही की मांग की है।
इस मामले में भिटौली थाना प्रभारी ने बताया कि जांच कर आवश्यक कार्रवाई की जाएगी।
