हर्षोदय टाइम्स/अनुज राज
सिसवा मुंशी/महराजगंज : भिटौली थाना की पुलिस ने नाबालिग किशोरी को भगाने के मामले में थाना भिटौली क्षेत्र अंतर्गत ग्राम पंचायत विशुनपुर खुर्द निवासी मनीष चंद के विरुद्ध अपहरण का केस दर्ज किया है।
मालूम हो कि भिटौली थाना क्षेत्र के एक गांव की रहने वाले किशोरी की मां ने पुलिस को तहरीर देकर बताया उसकी बेटी को बहला फुसलाकर एक युवक भगा ले गया। काफी तलाश के बाद उसका पता नहीं चल रहा है इसके बाद भिटौली पुलिस ने युवक संबंध में जांच पड़ताल शुरू की और युवक को गिरफ्तार किया।
इस मामले में थानाध्यक्ष दुर्गेश कुमार वैश्य ने बताया कि अपहरण का केस दर्ज कर जांच की जा रही है।
