हर्षोदय टाइम्स/राममिलन गुप्ता
महराजगंज। शुक्रवार की डीआईओएस प्रदीप कुमार शर्मा ने चार स्कूलों का औचक निरीक्षण किया। उन्होंने कहा कि स्कूलों में अतिरिक्त कक्षाओं के संचालन में शिथिलता बर्दाश्त नहीं की जाएगी। जिन स्कूलों में अतिरिक्त कक्षा न चलने की शिकायत मिली वहां के प्रधानाचार्यों पर कार्रवाई की जाएगी।
डीआईओएस ने जनता इंटर काॅलेज मिठौरा, राजकीय हाईस्कूल सिंहपुर, राजा रतन सेन इंटर काॅलेज निचलौल व राजकीय इंटर काॅलेज नौनिया का औचक निरीक्षण किया।
उन्होंने बच्चों से प्रश्न किया और उत्तर पाकर संतुष्ट हुए। उन्होंने बच्चों से पूछा कि अतिरिक्त कक्षाओं का संचालन होता है कि नहीं तो सिर्फ सिंहपुर के बच्चों ने बताया कि उनके यहां अतिरिक्त कक्षाएं सप्ताह में तीन दिन चलती हैं।
अन्य स्कूलों में कक्षा संचालन की जानकारी न मिलने पर प्रधानाचार्यों से कहा कि हर स्कूल में अतिरिक्त कक्षा संचालन सुनिश्चित करें। शैक्षणिक कैलेंडर के अनुसार पढ़ाई कराने का कार्य करें। बच्चों की उपस्थिति नियमित रहे इसपर ध्यान देने के लिए प्रधानाचार्यों को निर्देशित किया। बच्चों की रुचि खेल कूद की ओर बढ़ाने व इंस्पायर अवार्ड के लिए अधिक से अधिक नामांकन पर जोर दिया।